कोरबा में भाजपा नेता अक्षय गर्ग की दिनदहाड़े हत्या, नकाबपोश हमलावर फरार
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
कोरबा जिले में भाजपा नेता अक्षय गर्ग की दिनदहाड़े हत्या से क्षेत्र में दहशत, पुलिस ने अज्ञात नकाबपोश हमलावरों की तलाश तेज की।
PMGSY सड़क निरीक्षण के दौरान हुए हमले ने ठेकेदारी और राजनीति से जुड़े संभावित विवादों पर सवाल खड़े किए।
Korba/ छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक सनसनीखेज और राजनीतिक रूप से संवेदनशील हत्याकांड सामने आया है। कटघोरा थाना क्षेत्र के बड़े तेवड़ा गांव में वरिष्ठ भाजपा नेता, जनपद सदस्य और ठेकेदार अक्षय गर्ग की अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत, तनाव और आक्रोश का माहौल व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच अक्षय गर्ग ग्राम केशलपुर स्थित अपनी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत चल रही सड़क निर्माण साइट का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसी दौरान एक काले रंग की कार से आए तीन नकाबपोश हमलावरों ने अचानक उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमलावरों ने लगातार वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल अक्षय गर्ग को अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव के कारण रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। अस्पताल परिसर में परिजनों, समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा हो गई।
हत्या के बाद कटघोरा और आसपास के क्षेत्रों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी है और हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है। फिलहाल हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन पुलिस राजनीतिक, व्यावसायिक और आपसी रंजिश सहित सभी पहलुओं से जांच कर रही है।