Bangladesh Voilance | क्या बोलती पब्लिक? बांग्लादेश के चटगांव में हिंदू परिवार पर हमला, घर जलाए गए, सोशल मीडिया पर गुस्सा और सवाल

Wed 24-Dec-2025,03:15 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Bangladesh Voilance | क्या बोलती पब्लिक? बांग्लादेश के चटगांव में हिंदू परिवार पर हमला, घर जलाए गए, सोशल मीडिया पर गुस्सा और सवाल Bangladesh-Voilance
  • चटगांव में हिंदू परिवार का घर जलाया गया, इलाके में भय.

  • सोशल मीडिया पर अंतरिम सरकार के खिलाफ गुस्सा.

  • अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल.

Dhaka District / Dhaka :

Dhaka / बांग्लादेश के चटगांव के राउज़ान इलाके से सामने आई घटनाओं ने न सिर्फ वहां रहने वाले हिंदू परिवारों में दहशत फैलाई है, बल्कि भारत समेत पूरी दुनिया में चिंता बढ़ा दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लोग गुस्से, दर्द और निराशा के साथ अपनी राय रख रहे हैं।

धनंजय सिंह जैसे यूजर्स का कहना है कि अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस इस हिंसा पर आंखें मूंदे बैठे हैं। आदर्श श्रीवास्तव सवाल उठाते हैं कि क्या भारत सरकार कुछ करेगी भी या सिर्फ चुप्पी साधे रहेगी। उनका मानना है कि बड़े दावे करने वाले अब खामोश हैं।

प्रकाश बिश्नोई ने तो सीधे मोदी सरकार पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि चुनाव के समय हिंदू मुद्दे उठाए जाते हैं, लेकिन संकट के समय भरोसा टूटता दिख रहा है। वहीं राहुल भाटी ने जमीनी हालात बताते हुए लिखा कि स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक हिंदू अल्पसंख्यकों के घरों को चुन-चुनकर जलाया गया, परिवार जान बचाकर भागने को मजबूर हुए।

अंकित शर्मा का मानना है कि जब तक बांग्लादेश में हिंदू-विरोधी सोच वाली अंतरिम सरकार रहेगी, तब तक हालात नहीं सुधरेंगे। कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर एक ही सवाल गूंज रहा है—हिंदुओं की सुरक्षा कौन सुनिश्चित करेगा और क्या दोषियों पर कभी सख्त कार्रवाई होगी?