Bollywood 2026: The Kerla Story 2 समेत बड़े सीक्वल मचाएंगे बॉक्स ऑफिस धमाल

Wed 31-Dec-2025,05:17 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Bollywood 2026: The Kerla Story 2 समेत बड़े सीक्वल मचाएंगे बॉक्स ऑफिस धमाल Bollywood-2026-Sequel-Films-The-Kerala-Story-2
  • द केरला स्टोरी 2 को पहले भाग से ज्यादा डार्क और प्रभावशाली बताया जा रहा है, जिसकी शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है।

  • सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल होने के कारण 2026 बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस के लिए बड़ा और निर्णायक साल माना जा रहा है।

Maharashtra / Mumbai :

Bollywood/ फिल्म जगत के लिए वर्ष 2026 बेहद खास माना जा रहा है, क्योंकि इस साल कई बहुप्रतीक्षित फिल्मों के सीक्वल बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाले हैं। इन फिल्मों को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। 2026 की चर्चित रिलीज़ लिस्ट में मर्दानी 3, बॉर्डर 2, दृश्यम 3 और द केरला स्टोरी 2 जैसी फिल्में शामिल हैं। इन सभी फिल्मों के पहले भाग बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुए थे, जिससे इनके सीक्वल से उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।

इनमें से द केरला स्टोरी 2 को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है। पहले भाग ने अपनी सच्ची घटनाओं से प्रेरित कहानी और गंभीर विषयवस्तु के कारण दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया था। फिल्म ने सामाजिक और मानवीय पहलुओं को जिस तरह प्रस्तुत किया, उसने इसे अलग पहचान दिलाई। अब इसके दूसरे भाग को पहले से ज्यादा डार्क, इंटेंस और प्रभावशाली बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, द केरला स्टोरी 2 की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और इसे 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किए जाने की तैयारी है। हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इसके बावजूद फिल्म को लेकर दर्शकों में भारी उत्सुकता बनी हुई है।

कुल मिलाकर, 2026 बॉलीवुड के लिए सीक्वल का साल साबित हो सकता है, जहां एक से बढ़कर एक बड़ी कहानियां, मजबूत किरदार और दमदार विषय दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने के लिए तैयार हैं।