कवर्धा में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला, पिता ने बेटी की हत्या कर शव छुपाया
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
कवर्धा जिले में प्रेम-प्रसंग से नाराज पिता ने युवती की हत्या कर शव सेप्टिक टैंक में छुपाया, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
गुमशुदगी की जांच के दौरान दुर्गंध से खुलासा हुआ, एफएसएल टीम की मौजूदगी में शव बरामद किया गया।
आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
Kawardha/ छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग से नाराज एक पिता द्वारा युवती की हत्या का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। जांच में सामने आया कि आरोपी ने पहले युवती का गला दबाया, फिर कीटनाशक पिलाकर उसकी जान ली और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को घर के सेप्टिक टैंक में डाल दिया।
पुलिस के अनुसार, प्रार्थी भोजराम पटेल (23), निवासी बांधाटोला, ने 12 नवंबर 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी कि वह 20 वर्षीय कामनी निषाद को हैदराबाद से शादी के उद्देश्य से गांव लाया था, लेकिन 7 नवंबर 2025 से वह अचानक लापता हो गई। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा तलाश शुरू की गई।
इसी दौरान घर के सेप्टिक टैंक से तेज दुर्गंध आने पर परिजनों और पड़ोसियों को संदेह हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने एफएसएल विशेषज्ञों और गवाहों की मौजूदगी में सेप्टिक टैंक को खुलवाया, जहां से कामनी निषाद का शव बरामद हुआ। शव को मर्ग पंचनामा के तहत कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए कीटनाशक 505 के उपयोग की जानकारी दी, जिसे उसकी निशानदेही पर जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1) और 238(ख) के तहत मामला दर्ज कर विधिवत गिरफ्तारी की। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।