14 साल बाद भारत आएंगे मेसी, दिल्ली-मुंबई-कोलकाता-हैदराबाद का दौरा करेंगे
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
लियोनेल मेसी 14 साल बाद भारत आ रहे हैं और 13 से 15 दिसंबर तक दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद का दौरा करेंगे।
G.O.A.T टूर के दौरान मेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसी हस्तियों से मुलाकात कर सकते हैं।
कोलकाता में मेसी अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे, जिससे उनके टूर को ऐतिहासिक और वैश्विक महत्व मिलेगा।
दिल्ली/ अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर और विश्व फुटबॉल के सबसे बड़े सितारों में शामिल लियोनेल मेसी जल्द ही भारत की यात्रा पर आने वाले हैं। मेसी का यह दौरा उनकी लोकप्रियता और वैश्विक प्रभाव को देखते हुए बेहद खास माना जा रहा है। इस इंडिया विज़िट को आधिकारिक तौर पर G.O.A.T टूर (Greatest Of All Time Tour) नाम दिया गया है। यह दौरा 13 से 15 दिसंबर 2025 तक चलेगा।
जानकारी के अनुसार, मेसी करीब 14 साल बाद भारत की धरती पर कदम रखने वाले हैं। इससे पहले वह 2011 में कोलकाता आए थे। इस बार उनका दौरा और भी भव्य होने वाला है, जिसमें वह देश के कई बड़े शहरों का दौरा करेंगे और कई प्रतिष्ठित हस्तियों से मुलाकात करेंगे।
मेसी जाएंगे भारत के 4 बड़े शहर
मेसी अपने तीन दिवसीय दौरे में भारत के चार प्रमुख शहरों-
दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और हैदराबाद का दौरा करेंगे।
कोलकाता में उन्हें सम्मानित किया जाएगा और यहां 70 फीट ऊंची मेसी की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा।
पीएम मोदी और क्रिकेट दिग्गजों से मुलाकात संभव
सूत्रों का कहना है कि मेसी की मुलाकात भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,
क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली,
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर,
और पूर्व टीम इंडिया कप्तान एमएस धोनी से भी हो सकती है।
माना जा रहा है कि यह मुलाकातें मेसी के भारत टूर को वैश्विक स्तर पर और भी महत्वपूर्ण बना सकती हैं।
फुटबॉल फैंस में जबरदस्त उत्साह
भारत में फुटबॉल को लेकर दीवानगी लगातार बढ़ रही है, और मेसी जैसे सुपरस्टार के भारत आने से फैंस में भारी उत्साह दिख रहा है। सोशल मीडिया पर #MessiInIndia पहले से ही ट्रेंड कर रहा है।