हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने दिल्ली में पीएम मोदी से की भेंट

Sat 13-Dec-2025,04:26 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने दिल्ली में पीएम मोदी से की भेंट
  • हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने 13 दिसंबर को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की, पीएमओ ने जानकारी साझा की।

  • प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पोस्ट के जरिए मुलाकात की जानकारी साझा की, जिसे केंद्र-राज्य समन्वय के लिहाज से अहम माना जा रहा है।

Delhi / Delhi :

दिल्ली/ दिल्ली में 13 दिसंबर, 2025 को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ला ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई, जिसमें राज्य से जुड़े विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा की गई।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के आधिकारिक इंडिया हैंडल द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस मुलाकात की जानकारी साझा की गई। पोस्ट में बताया गया कि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने प्रधानमंत्री से भेंट कर राज्य की वर्तमान परिस्थितियों और विकास से जुड़े मुद्दों पर संवाद किया।

सूत्रों के अनुसार, इस बैठक के दौरान हिमाचल प्रदेश में चल रही विकास योजनाओं, प्रशासनिक कार्यों और जनकल्याण से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को राज्य की भौगोलिक चुनौतियों, आपदा प्रबंधन की तैयारियों और सामाजिक विकास से जुड़े प्रयासों से अवगत कराया।

यह मुलाकात केंद्र और राज्य के बीच बेहतर समन्वय और सहयोग को मजबूत करने की दिशा में अहम मानी जा रही है। ऐसे संवाद से न केवल प्रशासनिक तालमेल बढ़ता है, बल्कि नीति निर्माण और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में भी सहायता मिलती है। प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यपाल को शुभकामनाएं देते हुए हिमाचल प्रदेश के सतत विकास और जनहित से जुड़े प्रयासों में केंद्र सरकार के सहयोग का भरोसा दिलाया।