बॉम्बे जिमखाना के 150 वर्ष पूरे, डाक विभाग ने जारी किया विशेष स्मारक डाक टिकट

Sat 13-Dec-2025,06:13 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

बॉम्बे जिमखाना के 150 वर्ष पूरे, डाक विभाग ने जारी किया विशेष स्मारक डाक टिकट
  • डाक विभाग ने बॉम्बे जिमखाना की 150वीं वर्षगांठ पर विशेष स्मारक डाक टिकट जारी कर भारत की खेल विरासत को सम्मानित किया।

  • केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, यह डाक टिकट खेल मूल्यों, युवा प्रेरणा और संस्थागत योगदान का संदेशवाहक बनेगा।

Maharashtra / Mumbai :

Mumbai/ डाक विभाग ने मुंबई स्थित प्रतिष्ठित बॉम्बे जिमखाना की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक विशेष स्मारक डाक टिकट जारी कर भारत की खेल और सांस्कृतिक विरासत को सम्मानित किया। इस स्मारक डाक टिकट का औपचारिक विमोचन बॉम्बे जिमखाना परिसर में केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया द्वारा किया गया।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री मिलिंद देवरा, बॉम्बे जिमखाना के अध्यक्ष श्री संजीव सरन मेहरा, नवी मुंबई क्षेत्र की पोस्टमास्टर जनरल सुश्री सुचिता जोशी सहित कई गणमान्य अतिथि और क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि यह डाक टिकट केवल स्मारक नहीं, बल्कि एक संदेशवाहक है, जो पीढ़ियों को जोड़ते हुए खेल, अनुशासन और मूल्यों की कहानी आगे बढ़ाएगा। उन्होंने डाक विभाग और बॉम्बे जिमखाना की तुलना करते हुए कहा कि दोनों संस्थान लोगों को जोड़ने, भावनाओं को अभिव्यक्त करने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य करते हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इंडिया पोस्ट में हो रहे तकनीकी और संरचनात्मक बदलावों का उल्लेख करते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में डाक विभाग विश्व का सबसे बड़ा और समावेशी लॉजिस्टिक्स नेटवर्क बनने की ओर अग्रसर है।

1875 में स्थापित बॉम्बे जिमखाना ने डेढ़ शताब्दी से खेल प्रतिभाओं को निखारने के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के केंद्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है। जारी किया गया यह स्मारक डाक टिकट जिमखाना के ऐतिहासिक परिसर और खेल मैदानों को दर्शाता है, जो इसकी गौरवशाली विरासत और भारत के खेल जगत में योगदान का प्रतीक है।