AFA डुंडीगल में संयुक्त दीक्षांत परेड, 244 कैडेट कमीशंड; सीडीएस ने किया संबोधन

Sat 13-Dec-2025,06:03 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

AFA डुंडीगल में संयुक्त दीक्षांत परेड, 244 कैडेट कमीशंड; सीडीएस ने किया संबोधन
  • हैदराबाद के एएफए में संयुक्त दीक्षांत परेड में 244 फ्लाइट कैडेट कमीशंड, सीडीएस जनरल अनिल चौहान रहे समीक्षा अधिकारी।

  • आईएएफ, नौसेना, तटरक्षक बल और वियतनाम के प्रशिक्षुओं को विंग्स/ब्रेवेट; समन्वित फ्लाई-पास्ट और एरोबैटिक प्रदर्शन।

  • सीडीएस का जोर: एआई, मानव-मानवरहित टीमिंग, स्वायत्त प्रणालियाँ और संयुक्तताभविष्य की युद्ध शक्ति के स्तंभ।

Telangana / Hyderabad :

Hyderabad/ हैदराबाद के डुंडीगल स्थित वायु सेना अकादमी (एएफए) में 13 दिसंबर 2025 को संयुक्त दीक्षांत परेड (सीजीपी) का भव्य आयोजन किया गया। यह परेड भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी शाखाओं के फ्लाइट कैडेटों के पूर्व-कमीशनिंग प्रशिक्षण के सफल समापन का प्रतीक रही। परेड के समीक्षा अधिकारी (आरओ) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान थे, जिन्होंने 216वें कोर्स के स्नातक कैडेटों को राष्ट्रपति कमीशन प्रदान किया। इस अवसर पर कुल 244 फ्लाइट कैडेट—215 पुरुष और 29 महिला—दीक्षांत हुए।

सीडीएस का स्वागत एयर मार्शल तेजिंदर सिंह, एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, ट्रेनिंग कमांड तथा एयर मार्शल पी.के. वोहरा, कमांडेंट, एएफए ने किया। परेड द्वारा आरओ को जनरल सैल्यूट दिया गया, जिसके बाद सटीक ड्रिल के साथ शानदार मार्च पास्ट हुआ। समारोह में भारतीय नौसेना के छह, भारतीय तटरक्षक बल के आठ अधिकारियों और वियतनाम समाजवादी गणराज्य के दो प्रशिक्षुओं को उड़ान प्रशिक्षण पूर्ण करने पर ‘विंग्स’ प्रदान किए गए, जबकि पांच अधिकारियों को नेविगेशन प्रशिक्षण के लिए ‘ब्रेवेट’ से सम्मानित किया गया।

कमीशनिंग समारोह परेड का मुख्य आकर्षण रहा, जिसमें स्नातक कैडेटों को फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में कमीशन दिया गया और उन्होंने देश की संप्रभुता व सम्मान की रक्षा की शपथ ली। पिलाटस पीसी-7, हॉक, किरण और चेतक विमानों का समन्वित फ्लाई-पास्ट, आकाश गंगा टीम और एयर वॉरियर ड्रिल टीम (एडब्ल्यूडीटी) के प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए फ्लाइंग ऑफिसर तनिष्क अग्रवाल को पायलट कोर्स में प्रथम स्थान हेतु ‘राष्ट्रपति पट्टिका’ और ‘नवानगर सोर्ड ऑफ ऑनर’ प्रदान किया गया। फ्लाइंग ऑफिसर सक्षम डोबरियाल (नेविगेशन) और फ्लाइंग ऑफिसर नितेश कुमार (ग्राउंड ड्यूटी) को भी ‘राष्ट्रपति पट्टिका’ से सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में सीडीएस ने बेदाग वर्दी, सटीक ड्रिल और उच्च मानकों की सराहना करते हुए अधिकारियों को सिद्धांतों में दृढ़, तकनीक-सजग और नवाचारोन्मुख रहने का आह्वान किया। उन्होंने एआई-संचालित डेटा फ्यूजन, मानव–मानवरहित टीमिंग और स्वायत्त प्रणालियों पर फोकस को भविष्य की युद्ध क्षमता का आधार बताया। परेड का समापन किरण फॉर्मेशन, सारंग हेलीकॉप्टर और सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम के समन्वित फ्लाइंग डिस्प्ले के साथ हुआ।