रणवीर सिंह की ‘धुरंधर 2’ ईद 2026 पर पैन-इंडिया एक्शन थ्रिलर के रूप में रिलीज
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर 2’ ईद 2026 पर रिलीज़ होकर पैन-इंडिया और ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर बड़ा असर डाल सकती है।
पहले भाग के सस्पेंस से आगे बढ़ती कहानी में खतरनाक मिशन और ग्लोबल पॉलिटिक्स का दमदार संगम दिखेगा।
Mumbai/ रणवीर सिंह की सुपरहिट एक्शन-थ्रिलर फ्रेंचाइज़ी ‘धुरंधर’ के दूसरे भाग को लेकर दर्शकों का इंतज़ार अब और तेज हो गया है। मेकर्स ने ‘धुरंधर 2’ की रिलीज़ को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि फिल्म 19 मार्च 2026 को ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। त्योहार के अवसर पर रिलीज़ से फिल्म को देश और विदेश, दोनों स्तरों पर बड़ा दर्शक वर्ग मिलने की उम्मीद है।
इस बार ‘धुरंधर 2’ को पैन-इंडिया और ग्लोबल स्केल पर उतारने की पूरी तैयारी की गई है। फिल्म हिंदी के साथ-साथ तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में एक साथ रिलीज़ होगी। मेकर्स का उद्देश्य भारतीय सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय दर्शकों तक प्रभावशाली तरीके से पहुंचाना है, जिसके लिए इंटरनेशनल मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन पर खास ध्यान दिया जा रहा है।
कहानी के स्तर पर ‘धुरंधर 2’ पहले भाग के सस्पेंस भरे क्लाइमैक्स से ही आगे बढ़ेगी। जहां पहले चैप्टर में ‘प्रोजेक्ट धुरंधर’ के तहत कराची के क्राइम नेटवर्क और राजनीतिक साजिशों की परतें खुलीं थीं, वहीं सीक्वल में मिशन और भी खतरनाक, निजी और वैश्विक असर वाला बताया जा रहा है। इस बार कहानी में देशहित, निजी संघर्ष और अंतरराष्ट्रीय राजनीति का गहरा टकराव देखने को मिलेगा।
स्टार कास्ट की बात करें तो रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे कलाकार एक बार फिर अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। निर्देशन की कमान आदित्य धर ने संभाली है, जबकि जियो स्टूडियोज़ और B62 स्टूडियोज़ फिल्म का निर्माण कर रहे हैं।
फिलहाल ‘धुरंधर 2’ पोस्ट-प्रोडक्शन फेज़ में है। हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस, इंटरनेशनल लोकेशंस, एडवांस वीएफएक्स और इमोशनल ड्रामा के साथ यह फिल्म 2026 की सबसे बहुप्रतीक्षित भारतीय फिल्मों में शामिल मानी जा रही है। ट्रेड एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि यह सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना सकता है।