अटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर पीएम मोदी ने ‘सदैव अटल’ जाकर दी श्रद्धांजलि

Thu 25-Dec-2025,12:37 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

अटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर पीएम मोदी ने ‘सदैव अटल’ जाकर दी श्रद्धांजलि
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर ‘सदैव अटल’ जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को नमन किया।

  • PM MODI ने कहा कि अटल जी का जीवन जनसेवा, राष्ट्रसेवा और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने के लिए समर्पित रहा।

Delhi / New Delhi :

Delhi/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर दिल्ली स्थित उनके स्मृति स्थल ‘सदैव अटल’ पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने अटल जी के राष्ट्र के प्रति समर्पित जीवन और उनके दूरदर्शी नेतृत्व को नमन किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी का संपूर्ण जीवन जनसेवा और राष्ट्रसेवा को समर्पित रहा। वे एक कुशल राजनेता होने के साथ-साथ संवेदनशील कवि, ओजस्वी वक्ता और सहमति आधारित राजनीति के प्रतीक थे। उनका नेतृत्व देश को राजनीतिक स्थिरता, विकास और वैश्विक पहचान दिलाने वाला रहा।

प्रधानमंत्री ने अटल जी के विचारों और मूल्यों को आज के भारत के लिए अत्यंत प्रासंगिक बताते हुए कहा कि उनकी नीतियां और कार्यशैली आने वाली पीढ़ियों को निरंतर प्रेरणा देती रहेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि अटल जी ने लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ किया और सुशासन की मजबूत नींव रखी।

सोशल मीडिया मंच एक्स (X) पर साझा संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘सदैव अटल’ जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। देशभर में अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें उनके आदर्शों और योगदान को स्मरण किया जा रहा है।