दिल्ली में प्रदूषण और ठंड बढ़ी; 6 दिसंबर को हालात और बिगड़ने की चेतावनी
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
दिल्ली में 5 दिसंबर को AQI 300 पार पहुंचा। हवा बेहद जहरीली बनी हुई है। IMD ने 6 दिसंबर को प्रदूषण और ठंड बढ़ने की चेतावनी जारी की है।
दिल्ली/ दिल्ली में वायु प्रदूषण का संकट लगातार गहराता जा रहा है। 5 दिसंबर को भी राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। कई इलाकों में AQI 300 के पार पहुँच गया, जिसकी वजह से हवा जहरीली बनी हुई है। इस जहरीली हवा में दिल्ली और एनसीआर के करोड़ों लोग सांस लेने को मजबूर हैं। लोगों में खांसी, जुकाम, गले में खराश और सांस लेने में दिक्कत जैसी शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं।
इसके साथ ही दिल्ली में ठंड का प्रकोप भी बढ़ रहा है। सर्द हवाओं के बीच स्मॉग की मोटी परत शहर को ढकती दिखाई दे रही है। मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि अगले 48 घंटों में दिल्ली का तापमान और गिर सकता है। 6 दिसंबर को हालात और बिगड़ने की आशंका है। प्रदूषण स्तर बढ़ने और तापमान गिरने के कारण हवा की गति धीमी हो गई है, जिससे प्रदूषक कण वातावरण में ही फंसे रह जाते हैं।
हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली-एनसीआर में सर्दियों के मौसम में वायु प्रदूषण चरम पर पहुंच गया है। सरकार और एजेंसियों के तमाम प्रयासों के बावजूद हालात में कोई बड़ा सुधार नहीं दिख रहा। घटनाओं पर नजर रखने वालों का कहना है कि निर्माण कार्य, वाहन धुआं, पराली जलना, सर्दी और हवा की कम गति, ये सभी कारण मिलकर दिल्ली की हवा को और जहरीला बना रहे हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार, 6 दिसंबर को तापमान और गिर सकता है, जिससे स्मॉग और घना हो सकता है। कम तापमान और हवा की ठहराव स्थिति में AQI के और बिगड़ने की पूरी संभावना है। लोगों को निर्देश दिया गया है कि सुबह और शाम के समय अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और मास्क का उपयोग जरूर करें। स्वास्थ्य विभाग ने भी सलाह जारी की है कि दमा, एलर्जी और हृदय से संबंधित मरीज विशेष सावधानी बरतें।
दिल्ली की हवा में हर साल घुलता यह जहर अब सामान्य स्थिति बन चुका है, लेकिन इसके समाधान के लिए अभी भी प्रभावी कदमों की जरूरत स्पष्ट रूप से महसूस की जा रही है।