लखीमपुर खीरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया यूपी दिवस

Sat 24-Jan-2026,10:51 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

लखीमपुर खीरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया यूपी दिवस Lakhimpur Kheri Uttar Pradesh Diwas Celebration
  • लखीमपुर खीरी में भव्य तरीके से यूपी दिवस का आयोजन.

  • कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और जिला स्तरीय अधिकारी रहे उपस्थित.

  • सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दिखी यूपी की गौरवशाली झलक.

Uttar Pradesh / Lakhimpur :

Lakhimpur / लखीमपुर खीरी में यूपी दिवस को पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के ऑडिटोरियम सह मल्टीपरपज हाल में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के प्रशासनिक और सामाजिक जीवन से जुड़े कई प्रमुख चेहरे मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के रूप में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उनके साथ जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल और मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी मंच पर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत पर आधारित प्रस्तुतियों से हुई, जिसने माहौल को जीवंत बना दिया। वक्ताओं ने यूपी की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए राज्य के विकास की दिशा पर चर्चा की। विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी और छात्रों की प्रस्तुतियों ने लोगों का खास ध्यान खींचा। पूरे आयोजन में गर्व, उत्साह और एकजुटता की भावना साफ झलकती रही।