बेगम खालिदा जिया के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, योगदान को किया याद
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
PM-Modi-Condolence-Khaleda-Zia-Demise
2015 में ढाका में हुई भेंट का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने भारत-बांग्लादेश साझेदारी में उनकी विरासत को महत्वपूर्ण बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन पर शोक व्यक्त कर उनके परिवार और देशवासियों के प्रति संवेदना जताई।
Delhi/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ढाका में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेशी राष्ट्रीय परिषद (बीएनपी) की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए इसे बांग्लादेश और क्षेत्रीय राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में कहा कि बेगम खालिदा जिया के निधन की खबर से उन्हें अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार और बांग्लादेश के समस्त नागरिकों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं प्रकट कीं और ईश्वर से इस दुख की घड़ी में परिवार को शक्ति देने की प्रार्थना की।
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में यह भी उल्लेख किया कि बेगम खालिदा जिया बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं और उन्होंने देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को भी हमेशा याद रखा जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2015 में ढाका में बेगम खालिदा जिया से हुई अपनी सौहार्दपूर्ण भेंट को भी स्मरण किया। उन्होंने कहा कि उनकी दूरदर्शिता और राजनीतिक विरासत भारत-बांग्लादेश साझेदारी को आगे भी मार्गदर्शन देती रहेगी।
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश के अंत में दिवंगत नेता की आत्मा की शांति की कामना की। इस शोक संदेश को भारत-बांग्लादेश संबंधों में आपसी सम्मान और संवेदनशीलता के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है।