अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा

Wed 28-Jan-2026,01:01 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा Amit-Shah-Chhattisgarh-Visit-Naxal-Review
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7-8 फरवरी को छत्तीसगढ़ दौरे पर, रायपुर में नक्सलवाद पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे।

  • बस्तर पंडुम महोत्सव में अमित शाह की मौजूदगी से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मजबूत राजनीतिक और प्रशासनिक संदेश।

Chhattisgarh / Raipur :

Raipur/ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब देश से नक्सलवाद समाप्त करने की तय समयसीमा बेहद नजदीक आ चुकी है। गृह मंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त किया जाएगा। इसी लक्ष्य के तहत वे लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर जमीनी हालात की समीक्षा कर रहे हैं और रणनीतिक दिशा तय कर रहे हैं।

7 फरवरी की रात रायपुर पहुंचने के बाद अमित शाह 8 फरवरी की सुबह नक्सलवाद पर केंद्रित एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा, पुलिस और सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारी तथा नक्सल मोर्चे से जुड़े आला अफसर मौजूद रहेंगे। बैठक में अब तक की कार्रवाई, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति, सुरक्षा बलों की तैनाती और आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

रायपुर में बैठक के बाद गृह मंत्री बस्तर जाएंगे, जहां वे पंडुम महोत्सव के समापन समारोह में भाग लेंगे। गौरतलब है कि अमित शाह पहले भी इस महोत्सव में शामिल हो चुके हैं। बस्तर क्षेत्र में उनकी मौजूदगी को न केवल सांस्कृतिक जुड़ाव के रूप में देखा जा रहा है, बल्कि नक्सल प्रभावित इलाकों में सरकार के मजबूत संदेश के तौर पर भी माना जा रहा है।

पिछले कुछ महीनों में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए अभियानों के चलते नक्सली संगठनों को भारी नुकसान पहुंचा है। मुठभेड़ों में कई नक्सली मारे गए हैं, जबकि बड़ी संख्या में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इससे नक्सली नेटवर्क लगातार कमजोर पड़ता जा रहा है।

केंद्र सरकार इस पूरे अभियान को लेकर गंभीर है और छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद मुक्त बनाने के लिए समन्वित प्रयास किए जा रहे हैं। अमित शाह का यह दौरा आने वाले अंतिम चरण की रणनीति को धार देने में निर्णायक साबित हो सकता है।