अटल जयंती पर राष्ट्रीय कार्यशाला में सुशासन, प्रशासनिक सुधार और AI पहलों पर फोकस

Wed 24-Dec-2025,05:33 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

अटल जयंती पर राष्ट्रीय कार्यशाला में सुशासन, प्रशासनिक सुधार और AI पहलों पर फोकस
  • अटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में सुशासन, प्रशासनिक सुधार और निर्णय दक्षता बढ़ाने की पहलों पर व्यापक विमर्श होगा।

  • सुशासन सप्ताह के दौरान लाखों शिकायतों के समाधान और सेवा वितरण में सुधार से प्रशासन को जन-आंदोलन का स्वरूप मिला।

Delhi / New Delhi :

नई दिल्ली/ पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली स्थित सिविल सेवा अधिकारी संस्थान में सुशासन प्रथाओं पर पांचवीं राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह करेंगे। यह आयोजन हर वर्ष 19 से 25 दिसंबर तक मनाए जाने वाले सुशासन सप्ताह के समापन के रूप में किया जा रहा है।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान की उपलब्धियों को रेखांकित किया जाएगा। सुशासन सप्ताह के दौरान देश के सभी 36 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में जिला और तहसील स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन किया गया, जिनमें 15 लाख से अधिक सेवा वितरण आवेदनों पर कार्रवाई और 17 लाख से ज्यादा जन शिकायतों का समाधान किया गया।

कार्यशाला में निर्णय लेने की दक्षता बढ़ाने और सरकारी लंबित मामलों में कमी लाने के लिए चलाए गए पांचवें विशेष अभियान के परिणामों पर विशेष चर्चा होगी। वर्ष 2021 से 2025 के बीच इन अभियानों के तहत 23.65 लाख से अधिक स्थानों पर सुधार कार्य हुए, जिससे हजारों फाइलें निपटाई गईं और 4,130 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व अर्जित हुआ।

डॉ. जितेंद्र सिंह इस दौरान सीपीग्राम्स की वार्षिक रिपोर्ट, विशेष अभियान की मूल्यांकन रिपोर्ट और कार्मिक मंत्रालय की नई आईटी एवं एआई आधारित पहलों का भी शुभारंभ करेंगे। यह कार्यशाला सरकार में पारदर्शिता, नवाचार और नागरिक-केंद्रित प्रशासन को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।