कैबिनेट की मंजूरी से दिल्ली मेट्रो फेज-V(ए) विस्तार, एयरपोर्ट व सेंट्रल विस्टा कनेक्टिविटी मजबूत

Wed 24-Dec-2025,05:55 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

कैबिनेट की मंजूरी से दिल्ली मेट्रो फेज-V(ए) विस्तार, एयरपोर्ट व सेंट्रल विस्टा कनेक्टिविटी मजबूत
  • दिल्ली मेट्रो फेज-V (ए) के तीन नए कॉरिडोर से सेंट्रल विस्टा, दक्षिण दिल्ली और एयरपोर्ट टी-1 की कनेक्टिविटी मजबूत होगी।

  • 13 नए स्टेशन दिल्ली मेट्रो नेटवर्क को और विस्तृत कर आर्थिक गतिविधियों, पर्यटन और प्रशासनिक पहुंच को बढ़ावा देंगे।

Delhi / New Delhi :

Delhi/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के फेज-V (ए) परियोजना के अंतर्गत तीन नए मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी देकर राष्ट्रीय राजधानी की परिवहन व्यवस्था को नई गति दी है। कुल 16.076 किलोमीटर लंबी यह परियोजना दिल्ली के भीतरी और दक्षिणी हिस्सों को बेहतर, तेज और पर्यावरण-अनुकूल कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। इस महत्वाकांक्षी परियोजना की कुल अनुमानित लागत 12,014.91 करोड़ रुपये है, जिसे भारत सरकार, दिल्ली सरकार और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय एजेंसियों के सहयोग से वहन किया जाएगा।

मंजूर किए गए तीन कॉरिडोर में पहला आर.के. आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ (9.913 किमी), दूसरा एरोसिटी से आईजीडी एयरपोर्ट टर्मिनल-1 (2.263 किमी) और तीसरा तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज (3.9 किमी) शामिल है। इन तीनों कॉरिडोर में कुल 13 स्टेशन होंगे, जिनमें 10 भूमिगत और 3 एलिवेटेड स्टेशन प्रस्तावित हैं।

आर.के. आश्रम मार्ग-इंद्रप्रस्थ सेक्शन, बॉटनिकल गार्डन-आर.के. आश्रम मार्ग कॉरिडोर का विस्तार होगा और सेंट्रल विस्टा क्षेत्र को सीधी मेट्रो कनेक्टिविटी देगा। इससे कर्तव्य भवन, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट, इंडिया गेट, भारत मंडपम जैसे प्रमुख प्रशासनिक और राष्ट्रीय स्थलों तक सीधी पहुंच संभव होगी। इस कॉरिडोर से प्रतिदिन लगभग 60,000 सरकारी कर्मचारियों और 2 लाख आगंतुकों को सुविधा मिलने की उम्मीद है।

एरोसिटी-आईजीडी एयरपोर्ट टी-1 और तुगलकाबाद-कालिंदी कुंज सेक्शन, एरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर के विस्तार होंगे। ये दक्षिण दिल्ली के क्षेत्रों साकेत, छतरपुर, कालिंदी कुंज और तुगलकाबाद को घरेलू हवाई अड्डे से सीधे जोड़ेंगे। इससे यात्रियों का समय बचेगा और सड़क यातायात का दबाव कम होगा।

फेज-V (ए) के ये विस्तार मजेंटा लाइन और प्रस्तावित गोल्डन लाइन की पहुंच को बढ़ाएंगे, जिससे दिल्ली मेट्रो नेटवर्क और अधिक एकीकृत होगा। परियोजना के पूर्ण होने पर निजी वाहनों पर निर्भरता घटेगी, ईंधन की खपत कम होगी और प्रदूषण नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।

वर्तमान में दिल्ली मेट्रो प्रतिदिन औसतन 65 लाख यात्रियों को सेवाएं दे रही है और अगस्त 2025 में 81.87 लाख यात्रियों का रिकॉर्ड दर्ज किया गया था। लगभग 395 किमी लंबाई और 289 स्टेशनों वाला दिल्ली मेट्रो नेटवर्क न केवल भारत का सबसे बड़ा, बल्कि विश्व के प्रमुख मेट्रो नेटवर्कों में से एक है। फेज-V (ए) परियोजना दिल्ली की आर्थिक गतिविधियों, शहरी गतिशीलता और जीवन सुगमता को और सशक्त बनाएगी।