बिहार में आदर्श गौशाला का ऐलान, एसिड अटैक केस फैसला, मुंबई AQI और बारामूला आतंकी कार्रवाई | Top News

Wed 24-Dec-2025,05:34 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

बिहार में आदर्श गौशाला का ऐलान, एसिड अटैक केस फैसला, मुंबई AQI और बारामूला आतंकी कार्रवाई | Top News Top-5-Breaking-News-Today
  • बिहार में सभी जिलों में आदर्श गौशाला खोलने की तैयारी.

  • रोहिणी कोर्ट ने 2009 एसिड अटैक केस में आरोपी को किया बरी.

  • बारामूला में आतंकी ठिकाने से हथियार और गोला-बारूद बरामद.

Delhi / Delhi :

Delhi / देश और दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों में बिहार सरकार ने सभी जिलों में आदर्श गौशाला खोलने का ऐलान किया है। वहीं 2009 के एसिड अटैक मामले में रोहिणी कोर्ट ने पुलिस जांच में खामियों का हवाला देते हुए आरोपी को बरी कर दिया। मुंबई की खराब हवा को लेकर AQI पर अगली सुनवाई अब 20 जनवरी को होगी। अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर यूक्रेन ने कहा कि अमेरिका के साथ शांति वार्ता में कई मुद्दों पर सहमति बनी है, लेकिन कुछ विषय अभी बाकी हैं। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकी ठिकाने से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। 

1. बिहार सरकार का बड़ा फैसला, हर जिले में खुलेगी आदर्श गौशाला
बिहार सरकार ने पशुपालन और गौ-संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए बड़ा ऐलान किया है। राज्य के सभी जिलों में आदर्श गौशालाएं खोली जाएंगी। सरकार का कहना है कि इससे न सिर्फ़ बेसहारा गायों को सुरक्षित आश्रय मिलेगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और पशुपालकों को आर्थिक सहारा भी मिलेगा।

2. 2009 एसिड अटैक केस में आरोपी बरी, रोहिणी कोर्ट ने उठाए पुलिस जांच पर सवाल
दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने 2009 के एक एसिड अटैक मामले में आरोपी को बरी कर दिया है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि पुलिस जांच में गंभीर खामियां रहीं और पुख्ता सबूत पेश नहीं किए जा सके। इस फैसले ने न्याय व्यवस्था और जांच प्रक्रिया पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

3. मुंबई की जहरीली हवा पर सुनवाई टली, अब 20 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
मुंबई में बढ़ते वायु प्रदूषण और खराब AQI को लेकर चल रही कानूनी सुनवाई अब 20 जनवरी तक टाल दी गई है। कोर्ट ने इस मुद्दे को गंभीर मानते हुए संबंधित एजेंसियों से रिपोर्ट मांगी है। शहरवासियों की सेहत को लेकर चिंता लगातार बढ़ती जा रही है।

4. अमेरिका के साथ शांति वार्ता में प्रगति, लेकिन कुछ मुद्दे अभी बाकी: यूक्रेन
यूक्रेन ने जानकारी दी है कि अमेरिका के साथ हुई शांति वार्ता में कई अहम मुद्दों पर सहमति बन गई है। हालांकि, कुछ संवेदनशील विषयों पर अभी बातचीत जारी है। यूक्रेन का कहना है कि स्थायी शांति के लिए सभी लंबित मुद्दों का समाधान ज़रूरी है।

5. बारामूला में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, आतंकी ठिकाने से हथियार बरामद
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इससे बड़ी साजिश नाकाम हुई है।