केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया वटवा में ईपीएफओ भविष्य निधि भवन का उद्घाटन करेंगे
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
नया भविष्य निधि भवन ईपीएफओ सेवाओं को आधुनिक, डिजिटल और नागरिक-केंद्रित बनाकर गुजरात के लाखों कर्मचारियों व पेंशनभोगियों को लाभ देगा।
रणनीतिक लोकेशन से बेहतर कनेक्टिविटी, आसान पहुंच और तेज शिकायत निवारण के साथ सेवा वितरण की गुणवत्ता में सुधार होगा।
Delhi/ केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया 26 दिसंबर, 2025 को गुजरात के वटवा में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के नवनिर्मित क्षेत्रीय कार्यालय ‘भविष्य निधि भवन’ का उद्घाटन करेंगे। यह आधुनिक भवन जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।
वर्तमान में ईपीएफओ का वटवा क्षेत्रीय कार्यालय गुजरात के छह जिलों अहमदाबाद (आंशिक), आनंद, खेड़ा, अमरेली, बोटाद और भावनगर को सेवाएं प्रदान कर रहा है। दिसंबर 2025 तक इसके अंतर्गत 7,013 अंशदायी प्रतिष्ठान, 3,97,676 अंशदायी सदस्य और लगभग 21,000 पेंशनभोगी पंजीकृत हैं।
करीब 10.12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस भविष्य निधि भवन का कुल निर्मित क्षेत्रफल 1,723.46 वर्ग मीटर है। भवन को नागरिक-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ डिजाइन किया गया है, जिसमें पेंशनभोगियों, दिव्यांगजनों और कर्मचारियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। इसमें सौर ऊर्जा संयंत्र, वर्षा जल संचयन प्रणाली, केंद्रीकृत वातानुकूलन, पावर बैक-अप जनरेटर और भूमिगत पार्किंग जैसी आधुनिक व पर्यावरण-अनुकूल सुविधाएं शामिल हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग-48, रबारी कॉलोनी मेट्रो स्टेशन और बीआरटीएस सीटीएम बस स्टॉप के समीप स्थित यह भवन सभी हितधारकों के लिए बेहतर पहुंच और निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगा। इससे ईपीएफओ की सेवाओं की दक्षता बढ़ेगी और नागरिकों को अधिक पारदर्शी, तेज एवं प्रभावी सेवा वितरण का अनुभव मिलेगा।