PM MODI विश्वकर्मा हाट 2026: दिल्ली में कारीगरों को मिलेगा राष्ट्रीय मंच
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
PM-Vishwakarma-Haat-2026-Delhi
पीएम विश्वकर्मा हाट 2026 कारीगरों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़कर उनकी आय और पहचान बढ़ाने का सशक्त मंच बनेगा।
दिल्ली हाट में आयोजित यह प्रदर्शनी भारत की विविध पारंपरिक शिल्पकलाओं और सांस्कृतिक विरासत का अखिल भारतीय प्रतिनिधित्व प्रस्तुत करेगी।
Delhi/ पीएम विश्वकर्मा हाट 2026 का आयोजन 18 से 31 जनवरी 2026 तक दिल्ली हाट, आईएनए, नई दिल्ली में किया जाएगा। यह प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से रात 10:00 बजे तक आम जनता के लिए खुली रहेगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय एमएसएमई मंत्री श्री जीतन राम मांझी करेंगे, जबकि एमएसएमई राज्य मंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी।
इस राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 117 से अधिक कारीगर और शिल्पकार भाग लेंगे। इसमें हथकरघा, लकड़ी शिल्प, धातु कला, मिट्टी के उत्पाद, पारंपरिक आभूषण, वस्त्र और अन्य हस्तनिर्मित वस्तुओं का प्रदर्शन किया जाएगा।
पीएम विश्वकर्मा हाट का प्रमुख उद्देश्य प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को बाजार तक सीधी पहुंच प्रदान करना है, ताकि वे अपने उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के समक्ष प्रस्तुत कर सकें। इसी उद्देश्य से इस आयोजन में विदेशी दूतावासों के प्रतिनिधियों और अंतरराष्ट्रीय हितधारकों को भी आमंत्रित किया गया है।
प्रदर्शनी के दौरान शिल्पकारों द्वारा लाइव डेमोंस्ट्रेशन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और पारंपरिक कौशल के प्रदर्शन भी किए जाएंगे। यह आयोजन “विश्वकर्मा का अभियान, विकसित भारत का निर्माण” की भावना को साकार करता है।
कुल मिलाकर, पीएम विश्वकर्मा हाट 2026 न केवल भारत की समृद्ध शिल्प परंपरा का उत्सव है, बल्कि यह कारीगरों की आजीविका सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और एमएसएमई पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक ठोस कदम भी है।