योग को जीवन का हिस्सा बनाएं: शिवराज सिंह चौहान का 20-20-20 सूत्र और स्वस्थ भारत का संदेश
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
शिवराज सिंह चौहान का 20-20-20 सूत्र और स्वस्थ भारत का संदेश
शिवराज सिंह चौहान ने योग को बताया जीवन का अनिवार्य हिस्सा।
पूसा कैंपस में वैज्ञानिकों, किसानों और दीदियों ने किया सामूहिक योग।
20-20-20 सूत्र से दिनचर्या में योग के समावेश की प्रेरणा।
New Delhi / नई दिल्ली के पूसा कैंपस में आयोजित 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों, वैज्ञानिकों, किसानों और लखपति दीदियों के साथ सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया। इस आयोजन में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिकों, कृषि सचिव श्री देवेश चतुर्वेदी और महानिदेशक डॉ. एम. एल. जाट ने भी भाग लिया।