Marital Rape Bill | मैरिटल रेप को अपराध बनाने पर शशि थरूर का बड़ा बयान: पुरानी सोच खत्म करने की मांग
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Marital-Rape-Bill_-Shashi-Tharoor-Statement
पति को रेप से अपवाद बनाने वाली पुरानी सोच खत्म होनी चाहिए।
महिलाओं को अपनी शारीरिक स्वतंत्रता का अधिकार मिले।
विवाह में सहमति और प्रेम पर जोर, हिंसा पर रोक।
Delhi / शशि थरूर ने संसद में मैरिटल रेप को अपराध की श्रेणी में शामिल करने के लिए बिल पेश किया और इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी। उनका कहना है कि देश में कई महिलाएं ऐसी हिंसा की पीड़ित हैं जिनके खिलाफ कानून में कोई ठोस सुरक्षा नहीं है। थरूर बताते हैं कि कई मामले ऐसे सामने आते हैं, जहां पति-पत्नी अलग रह रहे होते हैं या पति पत्नी को छोड़ चुका होता है, लेकिन फिर भी कानून की वजह से वह बिना किसी सज़ा के डर के पत्नी के साथ ज़बरदस्ती कर सकता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कानून में एक “अपवाद” लिखा है—पति को रेप की परिभाषा से बाहर रखा गया है।