Rudraprayag बस हादसा: अब तक की पूरी जानकारी
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Rudraprayag Bus Accident | Uttrakhand
रुद्रप्रयाग में टैंपो ट्रैवलर नदी में गिरा, बड़ा हादसा।
9 यात्री लापता, घायलों का ऋषिकेश एम्स में इलाज।
ट्रक की टक्कर से हादसा, सर्च ऑपरेशन जारी।
Rudraprayag / उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में गुरुवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब केदारनाथ से बदरीनाथ जा रही एक टैंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। इस मिनी बस में कुल 20 लोग सवार थे, जिनमें से अधिकतर गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के निवासी थे, जबकि ड्राइवर हरिद्वार का रहने वाला था।
हादसे के बाद से बस अभी भी लापता है, और इसे खोजने के लिए सोनार मशीन मंगाई गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है, लेकिन अब तक तीन शव बरामद हुए हैं, आठ लोग घायल मिले हैं, और 9 यात्री अब भी लापता हैं। घायलों को हेली एंबुलेंस से ऋषिकेश एम्स ले जाया गया, जहां ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। एम्स के पीआरओ संदीप कुमार सिंह ने जानकारी दी कि चार घायलों का ट्रॉमा इमरजेंसी में इलाज चल रहा है।
हादसे की वजह
ड्राइवर के अनुसार, रास्ते में एक ट्रक से टक्कर के कारण ट्रैवलर अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन सीधा नदी में समा गया और अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला।
लापता लोगों की सूची
-
रवि भवसार – उदयपुर, राजस्थान – 28 वर्ष
-
मौली सोनी – सूरत, गुजरात – 19 वर्ष
-
ललित कुमार सोनी – गोगुण्डा, राजस्थान – 48 वर्ष
-
गौरी सोनी – राजगढ़, मध्य प्रदेश – 41 वर्ष
-
संजय सोनी – उदयपुर, राजस्थान – 55 वर्ष
-
मयूरी – सूरत, गुजरात – 24 वर्ष
-
चेतना सोनी – उदयपुर, राजस्थान – 52 वर्ष
-
चेष्ठा – सूरत, गुजरात – 12 वर्ष
-
कट्टा रंजना अशोक – मीरा रोड, महाराष्ट्र – 54 वर्ष
-
सुशीला सोनी – उदयपुर, राजस्थान – 77 वर्ष
यह हादसा न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश के लिए एक दुखद और संवेदनशील घटना है। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी हैं, लेकिन नदी की गहराई और बहाव के कारण कार्य चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। लापता यात्रियों के परिजनों की व्याकुलता बढ़ती जा रही है और सभी की नजरें राहत टीम की सफलता पर टिकी हैं।