तेजस्वी यादव वोटर कार्ड विवाद: दो कार्डों के आरोप में फंसे नेता प्रतिपक्ष
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
वोटर कार्ड विवाद में फंसे तेजस्वी यादव, आयोग की नोटिस और FIR से बढ़ी मुश्किलें
तेजस्वी यादव पर दो वोटर आईडी रखने का आरोप, आयोग ने नोटिस भेजा और FIR दर्ज।
बीजेपी ने कहा – तेजस्वी खुद अपने जाल में फंसे, कहा "हड़बड़ी में बियाह, कनपट्टी में सिंदूर"।
आयोग से मांग – वोटिंग अधिकार निलंबित हो, कानूनी कार्रवाई हो।
Patna / बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद के नाम वोटर लिस्ट में न होने की शिकायत उठाकर एक ऐसे विवाद में उलझ गए हैं, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। कथित रूप से दो-दो वोटर आईडी कार्ड रखने के आरोप में अब चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजकर सफाई मांगी है। इसके साथ ही पटना के दीघा थाने में एक वकील द्वारा एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है।