शाहजहांपुर में दर्दनाक रेल हादसा: ट्रेन की चपेट में आकर दो मासूमों समेत पांच की मौत

Wed 24-Dec-2025,11:47 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

शाहजहांपुर में दर्दनाक रेल हादसा: ट्रेन की चपेट में आकर दो मासूमों समेत पांच की मौत Shahjahanpur-UP-Railway-Track-Accident
  • शाहजहांपुर में गरीब रथ एक्सप्रेस से भीषण हादसा.

  • दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर मौत.

  • रेलवे फाटक और सुरक्षा प्रणाली पर सवाल.

Uttar Pradesh / Shahjahanpur :

Shahjahanpur / शाहजहांपुर में बुधवार शाम एक बेहद दर्दनाक रेल हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। रोजा रेलवे स्टेशन के पास शाम करीब साढ़े छह बजे बाइक सवार पांच लोग रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, तभी अमृतसर से सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। इस हादसे में दो मासूम बच्चों समेत सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया।

इस हादसे को लेकर समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। पार्टी ने इसे रेलवे विभाग की विफलता बताया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर लापरवाही के आरोप लगाए। साथ ही मांग की गई कि मृतकों के परिजनों को समुचित मुआवजा दिया जाए और हर रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा इंतजाम मजबूत किए जाएं।

घटना ने एक बार फिर रेलवे फाटकों की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक सतर्कता पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।