Nagpur News | संपत्ति विवाद में फायरिंग: नागपुर के हिंगणा में भतीजे पर चाचा ने चलाई गोली
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Nagpur-Crime-News
संपत्ति विवाद के दौरान गुमगांव में फायरिंग.
दो घायल, हालत स्थिर; अस्पताल में इलाज.
हिंगणा पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू की.
Nagpur / नागपुर के हिंगणा थाना क्षेत्र में पारिवारिक संपत्ति विवाद ने बुधवार, 24 दिसंबर को हिंसक रूप ले लिया। गुमगांव इलाके में हुए इस सनसनीखेज घटनाक्रम में एक व्यक्ति ने अपने ही भतीजे और उसके दोस्त पर कथित तौर पर गोली चला दी। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, जबकि पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान नाना जगनाथ देवतले के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नाना और उसके भतीजे प्रवीण चंद्रकांत देवतले के बीच पुश्तैनी संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। बुधवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। इसी दौरान प्रवीण का दोस्त विजय शंकर मनावर भी मौके पर मौजूद था।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बहस के दौरान माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। आरोप है कि झगड़े के बीच प्रवीण ने नाना देवतले पर लकड़ी के डंडे (पावड़ा) से हमला किया। इसके बाद गुस्से में आकर नाना देवतले ने अपने पास मौजूद हथियार से फायरिंग कर दी। गोली प्रवीण के पेट में लगी, जबकि विजय के हाथ में गोली लगने की बात सामने आई है।
घटना के तुरंत बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, समय पर उपचार मिलने से दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। हालांकि, यह घटना परिवार और इलाके के लोगों के लिए गहरा सदमा बनकर सामने आई है।
फायरिंग की सूचना मिलते ही हिंगणा पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने विशेष टीम गठित कर दी है।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना में इस्तेमाल किया गया हथियार कहां से आया और आरोपी के पास लाइसेंसी था या अवैध। साथ ही, पूरे घटनाक्रम की कड़ी-दर-कड़ी जानकारी जुटाई जा रही है ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।