अहमदाबाद ऑपरेशन क्लीन: चंडोला झील के पास अवैध बांग्लादेशी बस्तियों पर बुलडोज़र
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

चंडोला झील के पास बांग्लादेशी मूल की अवैध बस्तियों पर ऐतिहासिक कार्रवाई।
2000 से अधिक पुलिस बल, 80 बुलडोज़र और ड्रोन से निगरानी।
अवैध फार्महाउस, दस्तावेज और फर्जी आईडी बरामद, लल्लू बिहारी फरार।
अहमदाबाद में मंगलवार को नगर निगम (AMC) और पुलिस प्रशासन ने मिलकर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। यह अभियान शहर के चंडोला झील क्षेत्र में स्थित अवैध बस्तियों के खिलाफ चलाया गया, जहां पर बड़ी संख्या में बांग्लादेशी मूल के लोग अवैध रूप से रह रहे थे। 'ऑपरेशन क्लीन' नामक इस कार्रवाई का उद्देश्य न केवल अतिक्रमण हटाना था, बल्कि शहर की कानून-व्यवस्था बनाए रखना भी था। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंघल ने पुष्टि की कि चंडोला झील क्षेत्र में रहने वाले अधिकांश लोग बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं। इसके चलते नगर निगम और गृह विभाग के समन्वय से ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।
इस मेगा डिमोलिशन ड्राइव के लिए लगभग 80 बुलडोजर, 60 डंपर और नगर निगम के सभी 7 जोनों के अधिकारी मैदान में उतरे। वहीं, 2,000 से अधिक पुलिसकर्मी, स्टेट रिजर्व पुलिस और क्राइम ब्रांच के जवान तैनात किए गए। कार्रवाई को सफल बनाने के लिए इलाके की निगरानी ड्रोन से की जा रही थी। बिजली कनेक्शन पहले ही काट दिए गए थे और डिमोलिशन से पहले ही बड़ी संख्या में लोग बस्तियों को छोड़कर भाग गए थे।
इस अभियान के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि कुछ स्थानीय दबंग तत्व, जैसे कि लल्लू बिहारी उर्फ महमूद पठान, अवैध रूप से फार्महाउस बना कर बांग्लादेशी घुसपैठियों को शरण दे रहे थे। लल्लू बिहारी ने चंडोला झील के पास 2000 वर्ग गज में एक आलीशान रिसॉर्ट तैयार किया था, जिसमें स्विमिंग पूल, फव्वारे और गार्डन जैसी सुविधाएं थीं। पुलिस ने रिसॉर्ट से कई संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए हैं। बताया गया कि साल 2019 में CAA विरोध के दौरान लल्लू ने पुलिस पर हमला भी किया था। इस दबंग के खिलाफ अब FIR दर्ज की गई है और वह फिलहाल फरार है। पुलिस ने उसके फार्महाउस को भी ध्वस्त करने की योजना बनाई है।
AMC की इस कार्रवाई को गुजरात के इतिहास का सबसे बड़ा डिमोलिशन ड्राइव बताया जा रहा है। हाईकोर्ट ने इस अभियान को रोकने के लिए दायर याचिका को खारिज कर दिया है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि अभियान पूरे जोरशोर से जारी रहेगा। पुलिस कमिश्नर ज्ञानेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि कुछ दिन पहले पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसमें 180 से अधिक बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान हुई थी। इसके बाद ही यह व्यापक डिमोलिशन प्लान तैयार किया गया।
‘ऑपरेशन क्लीन’ न केवल अहमदाबाद के अवैध निर्माणों पर चोट है, बल्कि यह संदेश भी है कि शहर में अतिक्रमण और घुसपैठ को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर निगम और पुलिस का यह संयुक्त अभियान आने वाले दिनों में अन्य क्षेत्रों में भी इसी सख्ती से जारी रहेगा।
Watch Also: Pakistan Youtube Channels Banned | Jammu and Kashmir Police Anti Terror Raids | Pahalgam