अवैध सट्टेबाजी एप केस: अभिनेता सोनू सूद से ईडी की पूछताछ, युवराज-रैना समेत कई सितारे तलब
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

अभिनेता सोनू सूद ईडी पूछताछ में शामिल.
1xBet अवैध सट्टेबाजी एप मामले की जांच.
युवराज सिंह, सुरेश रैना, शिखर धवन से भी पूछताछ.
Mumbai / अवैध सट्टेबाजी एप 1xBet मामले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लगातार सक्रिय है। इसी कड़ी में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद आज ईडी कार्यालय पहुंचे। ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया है ताकि इस मामले में उनकी भूमिका और संभावित जानकारी को समझा जा सके।
इससे पहले, इसी मामले में अभिनेत्री अन्वेषी जैन और पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह से भी पूछताछ की जा चुकी है। जानकारी के मुताबिक, सोनू सूद से ठीक एक दिन पहले अन्वेषी जैन और युवराज सिंह ईडी के सामने पेश हुए थे। पिछले कुछ हफ्तों में ईडी ने पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन से भी पूछताछ की है। वहीं, पूर्व तृणमूल कांग्रेस सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती का बयान भी इस मामले में दर्ज किया जा चुका है। इन सभी मशहूर हस्तियों को इसलिए तलब किया जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं उन्होंने इस अवैध सट्टेबाजी एप से जुड़ी गतिविधियों में प्रमोशन, निवेश या आर्थिक लेन-देन किया तो नहीं।
1xBet एक अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाजी एप है, जो खुद को पिछले 18 वर्षों से इस कारोबार में होने का दावा करता है। इसके जरिए ग्राहक हजारों खेल आयोजनों पर दांव लगाते हैं। लेकिन, भारत में इस तरह की सट्टेबाजी गतिविधियां गैरकानूनी हैं। आरोप है कि 1xBet और इस तरह के अन्य एप्स ने कई लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी की है। साथ ही, टैक्स चोरी और काले धन के इस्तेमाल की भी आशंका जताई गई है।
साल 2023 में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 1xBet समेत 174 अवैध सट्टेबाजी और जुआ खेलने वाले एप्स पर प्रतिबंध लगाया था। इसके बावजूद, इन एप्स के जरिए वित्तीय धोखाधड़ी और टैक्स चोरी की खबरें सामने आती रही हैं। इसी वजह से ईडी इस मामले की तह तक जाकर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है।
यह जांच न केवल अवैध सट्टेबाजी एप्स पर सख्त कार्रवाई का हिस्सा है, बल्कि इसका मकसद यह भी है कि आम निवेशकों और नागरिकों के साथ होने वाली ठगी पर रोक लगाई जा सके। इस मामले में जैसे-जैसे और नामचीन हस्तियों को तलब किया जा रहा है, जांच का दायरा और गहराता जा रहा है।