रामपुर जेल में आज़म खान से परिवार की मुलाकात, बेटे अब्दुल्ला से नहीं मिल पाए

Mon 29-Dec-2025,09:51 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

रामपुर जेल में आज़म खान से परिवार की मुलाकात, बेटे अब्दुल्ला से नहीं मिल पाए Azam-Khan-Meets-Family-in-Rampur-Jail
  • रामपुर जेल में पैन कार्ड मामलों में बंद आज़म खान से पत्नी और परिवार ने मुलाकात की, बेटे अब्दुल्ला आज़म शामिल नहीं हो सके।

  • 17 नवंबर को कोर्ट ने आज़म खान और बेटे को 7–7 साल की जेल और जुर्माने की सजा सुनाई, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। आज़म खान के परिवार का आरोप है कि उन्हें जानबूझकर फंसाया गया, और स्वास्थ्य स्थिति को लेकर चिंता बनी हुई है।

Madhya Pradesh / Rampura :

रामपुर/ रामपुर जेल में पैन कार्ड से जुड़े दो मामलों में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान से सोमवार को उनकी पत्नी तंजीम फातिमा, बेटे अदीब आज़म और बहन ने लगभग एक घंटे तक मुलाकात की। बेटा अब्दुल्ला आज़म इस मुलाकात में शामिल नहीं हो सके।

आज़म खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म को रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने 17 नवंबर 2025 को पैन कार्ड से जुड़े दो मामलों में 7–7 साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद दोनों को जेल में दाखिल कर दिया गया। यह उनके लिए लगभग दो महीने की आज़ादी के बाद पुनः जेल वापसी है।

सोमवार को आज़म खान से उनकी पत्नी तंजीम फातिमा, बेटे अदीब और बहन ने मुलाकात की। जेल से बाहर आते हुए तंजीम फातिमा ने कहा कि “जेल तो जेल है” और आज़म की तबियत अच्छी नहीं है। बेटा अब्दुल्ला आज़म और बहन ने मीडिया से कोई बात नहीं की। स्थानीय पार्टी नेता इस मुलाकात में मौजूद नहीं थे, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी ने उनसे दूरी बना ली है।

इससे पहले आज़म खान 23 महीने तक सीतापुर जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आए थे। लगभग 55 दिन बाद उन्हें पैन कार्ड मामलों में सजा सुनाई गई। आज़म खान के परिवार का आरोप है कि उन्हें जानबूझकर फंसाया जा रहा है। आज़म खान के ऊपर कुल 100 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें कई में उन्हें पहले जमानत मिल चुकी है। रामपुर जेल में उनकी स्वास्थ्य स्थिति को लेकर परिवार चिंतित है।

आज़म खान के परिवार ने जेल में मुलाकात कर उन्हें मानसिक समर्थन दिया। हालांकि बेटा अब्दुल्ला आज़म से मुलाकात न हो पाने के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा बढ़ गई है।