नशे में युवक का जानलेवा हमला: निघासन–ढखेरवा रोड पर बगौड़ी से वार, एक गंभीर घायल

Fri 09-Jan-2026,11:36 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

नशे में युवक का जानलेवा हमला: निघासन–ढखेरवा रोड पर बगौड़ी से वार, एक गंभीर घायल Nighasan-News
  • नशे की हालत में युवक ने धारदार बगौड़ी से किया हमला.

  • घायल को सीएचसी से जिला अस्पताल किया गया रेफर.

  • पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू की.

Uttar Pradesh / Lakhimpur :

Lakhimpur / निघासन (खीरी) क्षेत्र में मंगलवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसने इलाके में दहशत फैला दी। निघासन–ढखेरवा रोड पर गोपाल जी लॉन के पास नशे में धुत एक युवक ने गन्ना काटने वाली बगौड़ी से एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में रामकरन पुत्र भाई लाल, निवासी पयागीपुर थाना निघासन, गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से घायल रामकरन को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निघासन ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अखिलेश पुत्र राम खिलावन, थाना पढ़ुआ, को हिरासत में ले लिया।

पुलिस के अनुसार आरोपी नशे की हालत में था और घटना के पीछे के कारणों की गहन जांच की जा रही है। फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है, लेकिन पुलिस सतर्कता बरत रही है।