पश्चिम बंगाल में 830 करोड़ की परियोजनाएं: पीएम मोदी ने सिंगूर से दी विकास को रफ्तार
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
PM Modi West Bengal Visit
सिंगूर में 830 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत.
बालागढ़ टर्मिनल और इलेक्ट्रिक कैटामरान से लॉजिस्टिक्स मजबूत.
Singur / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के सिंगूर में 830 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इन परियोजनाओं का उद्देश्य राज्य में कनेक्टिविटी, लॉजिस्टिक्स, रोजगार और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन को मजबूती देना है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार बुनियादी ढांचे के विकास के जरिए आम लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।
प्रधानमंत्री ने बालागढ़ में विस्तारित बंदरगाह द्वार प्रणाली का शिलान्यास किया, जिसमें अंतर्देशीय जल परिवहन (आईडब्ल्यूटी) टर्मिनल और एक ओवरब्रिज शामिल है। लगभग 900 एकड़ क्षेत्र में विकसित हो रहा बालागढ़ टर्मिनल एक आधुनिक कार्गो हैंडलिंग केंद्र होगा, जिसकी अनुमानित क्षमता करीब 27 लाख टन प्रति वर्ष है। इस परियोजना के तहत दो समर्पित कार्गो हैंडलिंग जेटी बनाई जाएंगी—एक कंटेनरीकृत कार्गो के लिए और दूसरी शुष्क थोक कार्गो के लिए।
बालागढ़ परियोजना का मुख्य उद्देश्य भारी माल ढुलाई को शहरी इलाकों के भीड़भाड़ वाले मार्गों से हटाना है। इससे कोलकाता शहर में सड़क सुरक्षा बढ़ेगी, ट्रैफिक जाम और प्रदूषण में कमी आएगी और लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा। बेहतर मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक्स दक्षता से क्षेत्रीय उद्योगों, लघु एवं मध्यम उद्यमों और कृषि उत्पादकों को कम लागत में बाजार तक पहुंच मिलेगी। इसके साथ ही, इस परियोजना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बड़ी संख्या में रोजगार सृजित होने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री ने कोलकाता में अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक कैटामरान का भी शुभारंभ किया। यह कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा स्वदेशी रूप से निर्मित 6 इलेक्ट्रिक कैटामरानों में से एक है। 50 यात्रियों की क्षमता वाला यह हाइब्रिड इलेक्ट्रिक एल्युमिनियम कैटामरान उन्नत इलेक्ट्रिक प्रणोदन प्रणाली और लिथियम-टाइटेनेट बैटरी तकनीक से लैस है। यह पूर्णतः इलेक्ट्रिक मोड में शून्य उत्सर्जन के साथ चल सकता है और लंबी दूरी के लिए हाइब्रिड मोड में भी सक्षम है। यह पोत हुगली नदी के किनारे शहरी नदी परिवहन, पर्यावरण-पर्यटन और अंतिम-मील कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगा।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने जयरामबती–बरोगोपीनाथपुर–मयनापुर नई रेल लाइन का उद्घाटन किया, जो तारकेश्वर–बिष्णुपुर रेल परियोजना का अहम हिस्सा है। इस नई लाइन के साथ एक नई ट्रेन सेवा भी शुरू की गई, जिससे बांकुरा जिले के लोगों को सीधी रेल कनेक्टिविटी मिलेगी और यात्रियों, छात्रों व तीर्थयात्रियों की यात्रा आसान होगी।
प्रधानमंत्री ने तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों—कोलकाता (हावड़ा) से आनंद विहार टर्मिनल, कोलकाता (सियालदह) से बनारस और कोलकाता (संतरागाछी) से तांबरम—को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन परियोजनाओं को पश्चिम बंगाल के समग्र विकास की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।