असम में काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर का भूमि पूजन: पीएम मोदी बोले—वन्यजीव संरक्षण और विकास साथ-साथ
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
PM Modi Assam Visit
काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का भूमि पूजन.
वन्यजीव संरक्षण और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा.
असम के विकास पर डबल इंजन सरकार का फोकस.
Guwahati / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज असम के कालियाबोर में 6,950 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना के भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर की झलकियां उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा कीं और इसे अपने लिए गर्व और सम्मान का क्षण बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह परियोजना न सिर्फ आधुनिक बुनियादी ढांचे का उदाहरण है, बल्कि वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में भी एक अहम कदम है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में कहा कि काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की नींव रखना उनके लिए बेहद भावनात्मक और गौरवपूर्ण अनुभव है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह कॉरिडोर काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में वन्यजीवों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करेगा और मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने में मदद करेगा। इसके साथ ही यह परियोजना पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को और मजबूत करेगी।
उन्होंने कालियाबोर और पूरे असम के लोगों के उत्साह का जिक्र करते हुए कहा कि यह राज्य के विकास को लेकर “डबल इंजन” वाली एनडीए सरकार पर जनता के मजबूत विश्वास को साफ तौर पर दर्शाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर असम को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए लगातार काम कर रही हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हर जगह नकारा जा रहा है और महाराष्ट्र के प्रमुख शहरों में हुए चुनावों में उसका सफाया हो गया, क्योंकि उसके पास विकास का कोई ठोस एजेंडा नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसी पार्टी न तो काजीरंगा के कल्याण के लिए काम कर सकती है और न ही असम के विकास के लिए।
प्रधानमंत्री ने बताया कि कालियाबोर से नुमालीगढ़ तक विकसित किया जा रहा यह एलिवेटेड कॉरिडोर कनेक्टिविटी में सुधार करेगा, पर्यटन को बढ़ावा देगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सड़क, रेल, हवाई और जलमार्ग—चारों माध्यमों से असम को देश और दुनिया से जोड़ने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
अपने बयान के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस की नीति सिर्फ घुसपैठियों को संरक्षण देने और सत्ता हथियाने तक सीमित रही है, लेकिन उन्हें पूरा विश्वास है कि असम की धरती इस मानसिकता को करारा जवाब देगी। यह परियोजना असम के विकास और पर्यावरण संतुलन का प्रतीक बनेगी।