बॉर्डर 2 की धमाकेदार एंट्री

Fri 23-Jan-2026,04:21 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

बॉर्डर 2 की धमाकेदार एंट्री Border-2-First-Day-Review-Box-Office
  • बॉर्डर 2 की रिलीज के पहले दिन थिएटरों में हाउसफुल शोज़, तालियों और सीटियों के साथ दर्शकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

  • ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार बॉर्डर 2 पहले दिन 32 से 35 करोड़ की ओपनिंग कर बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना सकती है।

Maharashtra / Mumbai :

Bollywood/ लंबे इंतजार के बाद रिलीज हुई वॉर-ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस और सोशल मीडिया दोनों पर मजबूत पकड़ बना ली है। शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में फिल्म के पहले शोज़ के साथ ही दर्शकों का जोश देखने लायक रहा। कई जगहों पर थिएटर हाउसफुल रहे और देशभक्ति से भरे दृश्यों पर दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाईं।

फिल्म की रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ‘बॉर्डर 2’ ट्रेंड करने लगी। यूजर्स ने इसे देशभक्ति, इमोशन और दमदार एक्शन का बेहतरीन मिश्रण बताया। कई दर्शकों ने लिखा कि यह फिल्म 1997 में आई ‘बॉर्डर’ की विरासत को सम्मानपूर्वक आगे बढ़ाती है। खासतौर पर सनी देओल के संवाद और एक्शन सीक्वेंस को “सीटीमार” और “पावरफुल” बताया जा रहा है, जो दर्शकों को पुरानी यादों में ले जाते हैं।

दर्शकों का कहना है कि ‘बॉर्डर 2’ सिर्फ युद्ध की कहानी नहीं है, बल्कि यह सैनिकों और उनके परिवारों की भावनाओं को भी गहराई से दर्शाती है। फिल्म के गाने ‘घर कब आओगे’ और ‘मिट्टी के बेटे’ दर्शकों के दिल को छू रहे हैं। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर साझा किया कि ये गीत फिल्म के भावनात्मक असर को और मजबूत बनाते हैं और आंखें नम कर देते हैं।

जहां सनी देओल की दमदार मौजूदगी फिल्म की रीढ़ साबित हो रही है, वहीं वरुण धवन की एक्टिंग भी चर्चा का विषय बनी हुई है। दर्शकों का मानना है कि वरुण धवन ने इस फिल्म में अपने करियर की सबसे गंभीर और प्रभावशाली परफॉर्मेंस दी है। खासकर क्लाइमेक्स सीक्वेंस में उनकी अदाकारी को काफी सराहना मिल रही है, जो कहानी को भावनात्मक ऊंचाई देती है।

ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुसार, ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग दर्ज कर सकती है। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक फिल्म पहले दिन 32 से 35 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है। यदि यह आंकड़े सही साबित होते हैं, तो यह वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग होगी। वहीं सनी देओल के लिए यह ‘गदर 2’ के बाद दूसरी सबसे बड़ी शुरुआत मानी जा रही है।

फिल्म का निर्माण अनुभवी निर्माताओं भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने किया है। स्टारकास्ट में सनी देओल, वरुण धवन के साथ मोना सिंह, सोनम बाजवा और अनन्या सिंह अहम भूमिकाओं में नजर आ रही हैं। भव्य स्केल, मजबूत कहानी और देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति के चलते ‘बॉर्डर 2’ को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती दिखाई दे रही है।