नोएडा में कोरोना का पहला मामला: प्रशासन अलर्ट, टेस्टिंग तेज – जानें पूरी जानकारी
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
नोएडा में कोरोना का पहला मामला: प्रशासन अलर्ट, टेस्टिंग तेज
नोएडा में कोरोना का पहला मामला, 55 वर्षीय महिला संक्रमित।
जिला प्रशासन ने टेस्टिंग और निगरानी तेज की।
मास्क, दूरी और सावधानी के लिए जनता से अपील।
देश में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं, जिससे लोगों में चिंता का माहौल बन गया है। दिल्ली और गाजियाबाद के बाद अब नोएडा में भी कोरोना वायरस की एंट्री हो चुकी है। गौतमबुद्ध नगर जिले से पहला कोरोना मामला सामने आया है, जहां सेक्टर 110 की 55 वर्षीय महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई है। महिला को हल्के लक्षण हैं और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। उनके परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं।
सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार ने पुष्टि की कि यह नोएडा का पहला केस है। उन्होंने बताया कि मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है और जिला अस्पताल में टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। उन्होंने आम लोगों से घबराने की बजाय सतर्क रहने की अपील की है।
प्रशासन अलर्ट मोड में आ चुका है और सभी अस्पतालों को कोरोना से संबंधित बेड, ऑक्सीजन और दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जा रही है और कोरोना एडवाइजरी भी जारी की गई है।
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचें, मास्क का प्रयोग करें और हाथों की सफाई का ध्यान रखें। साथ ही, किसी भी तरह के लक्षण नजर आने पर तुरंत टेस्ट कराएं और डॉक्टर की सलाह लें। कोरोना को लेकर लापरवाही न बरतें, सतर्कता ही सुरक्षा है।