अमित शाह ने रामलला प्राण-प्रतिष्ठा दूसरी वर्षगांठ पर देश को दी शुभकामनाएं

Wed 31-Dec-2025,05:47 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

अमित शाह ने रामलला प्राण-प्रतिष्ठा दूसरी वर्षगांठ पर देश को दी शुभकामनाएं Amit-Shah-Ramlalla-Second-Anniversary
  • केंद्रीय गृह मंत्री ने राम जन्मभूमि आंदोलन के सभी बलिदानियों को नमन किया और मंदिर को धर्म-संरक्षण प्रतीक बताया।

  • श्री अमित शाह ने श्रद्धालुओं से प्रभु श्री राम के जीवन मूल्यों और धर्म, सेवा और त्याग के संदेश को अपनाने का आग्रह किया।

Delhi / New Delhi :

New Delhi/ केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। X प्लेटफार्म पर साझा संदेश में उन्होंने लिखा, “जय श्री राम! आज ही की शुभ तिथि पर दो वर्ष पूर्व 500 वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त हुई और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न की।”

श्री शाह ने कहा कि यह मंदिर धर्म की रक्षा, सांस्कृतिक स्वाभिमान और विरासत संरक्षण का प्रतीक है। उन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन के सभी बलिदानियों को नमन करते हुए कहा कि मंदिर प्रभु श्री राम के आदर्शों और जीवन मूल्यों की पुनर्स्थापना का प्रेरक केंद्र बना रहेगा।

इस अवसर पर, मंत्री ने देशवासियों से आग्रह किया कि वे राम के जीवन मूल्यों और धर्म, त्याग व सेवा के संदेश को आगे बढ़ाएं, जो सामाजिक और नैतिक मूल्यों की मजबूत नींव हैं।