लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से की अहम मुलाकात

Mon 05-Jan-2026,04:00 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से की अहम मुलाकात Ladakh-LG-Kavinder-Gupta-Meets-PM-Modi
  • प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट साझा कर पीएम मोदी और लद्दाख के उपराज्यपाल की बैठक की जानकारी दी।

  • रणनीतिक और विकासात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण लद्दाख को लेकर यह बैठक केंद्र-शासित प्रदेश समन्वय के लिहाज से अहम मानी जा रही है।

Delhi / New Delhi :

नई दिल्ली/ लद्दाख के उपराज्यपाल श्री कविंदर गुप्ता ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात प्रधानमंत्री आवास पर हुई, जिसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के माध्यम से साझा की।

हालांकि बैठक के एजेंडे को लेकर कोई आधिकारिक विवरण सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि इस दौरान लद्दाख से जुड़े विकासात्मक मुद्दों, सीमावर्ती क्षेत्रों की स्थिति, बुनियादी ढांचे, पर्यटन और केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा हुई होगी।

लद्दाख एक रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण केंद्र शासित प्रदेश है, जहां विकास के साथ-साथ सुरक्षा और जनकल्याण के मुद्दे भी अहम हैं। ऐसे में उपराज्यपाल और प्रधानमंत्री के बीच यह मुलाकात प्रशासनिक समन्वय और क्षेत्रीय विकास के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में इस बैठक को लद्दाख के भविष्य की योजनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है।