मुस्तफिजुर विवाद के बाद बांग्लादेश ने IPL प्रसारण पर लगाया बैन

Mon 05-Jan-2026,04:44 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

मुस्तफिजुर विवाद के बाद बांग्लादेश ने IPL प्रसारण पर लगाया बैन Bangladesh-IPL-Ban-Mustafizur-Controversy
  • BCB ने ICC से भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की औपचारिक मांग की।

  • IPL बैन और वर्ल्ड कप विवाद से दक्षिण एशियाई क्रिकेट कूटनीति पर गंभीर असर पड़ने की आशंका गहराई।

Delhi / New Delhi :

Delhi/ भारत और बांग्लादेश के बीच हाल के महीनों में कूटनीतिक और खेल संबंधी रिश्तों में आई तल्खी का असर अब क्रिकेट जगत पर साफ दिखाई देने लगा है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सभी मैचों के प्रसारण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। इस निर्णय ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और खेल कूटनीति में नई बहस को जन्म दे दिया है।

इस विवाद की जड़ बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान से जुड़ा मामला बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, IPL 2026 से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज करने का निर्देश दिया। इस फैसले के पीछे कोई आधिकारिक कारण सार्वजनिक नहीं किया गया, जिससे बांग्लादेश में व्यापक असंतोष फैल गया। वहां इसे महज खेल निर्णय नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सम्मान से जुड़ा मुद्दा माना जा रहा है।

बांग्लादेश सरकार ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि बिना स्पष्ट वजह बताए मुस्तफिजुर रहमान को IPL टीम से बाहर करना देश की जनता की भावनाओं को आहत करता है। इसी कारण अगले आदेश तक IPL से संबंधित सभी मैचों और कार्यक्रमों के प्रसारण पर रोक लगाने का फैसला किया गया है।

यह विवाद अब केवल IPL तक सीमित नहीं रहा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को पत्र लिखकर मांग की है कि भारत में प्रस्तावित टी20 वर्ल्ड कप 2026 के दौरान बांग्लादेश के मैचों को श्रीलंका स्थानांतरित किया जाए। BCB का कहना है कि मौजूदा हालात में भारत में खिलाड़ियों की सुरक्षा और निष्पक्ष वातावरण को लेकर भरोसा कमजोर पड़ा है।

यदि यह टकराव लंबा खिंचता है, तो भारत-बांग्लादेश क्रिकेट संबंधों में गहरी दरार आ सकती है। ऐसे में ICC और BCCI की भूमिका इस विवाद के समाधान में निर्णायक मानी जा रही है।