ओडिशा के कंधमाल में बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन, मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर

Thu 25-Dec-2025,01:20 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

ओडिशा के कंधमाल में बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन, मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर
  • कंधमाल जिले के चाकापाड़ इलाके में SOG और CRPF की संयुक्त कार्रवाई में तीन सशस्त्र नक्सली मारे गए।

  • मुठभेड़ स्थल से इंसास और .303 राइफल बरामद, नक्सलियों की बड़ी साजिश को समय रहते विफल किया गया।

  • सुरक्षाबलों ने इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया, अन्य नक्सलियों की तलाश जारी है।

Chhattisgarh / Kirandul :

छत्तीसगढ़/ छत्तीसगढ़ सीमा से सटे ओडिशा के नक्सल प्रभावित कंधमाल जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। चाकापाड़ थाना क्षेत्र में चलाए गए व्यापक एंटी-नक्सल ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन नक्सली मारे गए। मारे गए नक्सलियों में दो महिला नक्सली शामिल हैं, जिससे क्षेत्र में सक्रिय सशस्त्र नक्सली नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, मारे गए सभी नक्सली हथियारों से लैस थे और इलाके में किसी बड़ी हिंसक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। समय रहते मिली खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जिसके दौरान नक्सलियों ने गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने तीनों नक्सलियों को ढेर कर दिया।

यह ऑपरेशन ओडिशा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की संयुक्त टीम द्वारा अंजाम दिया गया। दोनों बलों ने बेहतर समन्वय और रणनीति के साथ जंगलों में सर्च अभियान चलाया। मुठभेड़ स्थल से दो इंसास राइफल और एक .303 राइफल बरामद की गई है, जो नक्सलियों की घातक तैयारी की ओर इशारा करती है।

सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान तेज कर दिया है। आशंका जताई जा रही है कि आसपास के जंगलों में अन्य नक्सली भी छिपे हो सकते हैं। क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात कर निगरानी बढ़ा दी गई है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

इस सफलता को ओडिशा और छत्तीसगढ़ सीमा क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के लिए अहम माना जा रहा है। सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई से नक्सली गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगने और स्थानीय लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।