Satna Viral Video: CM Helpline शिकायत के बाद पुलिस धमकी का आरोप

Sat 03-Jan-2026,02:15 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Satna Viral Video: CM Helpline शिकायत के बाद पुलिस धमकी का आरोप satna-police-viral-video-asi-threat-case
  • सतना के कोटर थाना क्षेत्र से जुड़ा वायरल वीडियो पुलिस की कार्यशैली और निष्पक्ष जांच प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

  • सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद पुलिस विभाग की छवि और जवाबदेही को लेकर जनता में आक्रोश देखा जा रहा है।

Madhya Pradesh / Satna :

Madhya Pradesh/ सतना जिले के कोटर थाना क्षेत्र से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो में कोटर थाने में पदस्थ एएसआई नरेश सिंह बघेल पर ग्राम पंचायत अकौना के सरपंच पति अनुराग सिंह को कथित रूप से धमकाने का आरोप लगाया गया है। वीडियो में पुलिसकर्मी की आवाज साफ सुनी जा सकती है, जिसमें वह यह कहते नजर आ रहे हैं कि “प्रधानमंत्री से भी शिकायत कर लो, जांच तो हम ही करेंगे।”

हालांकि वीडियो में अंधेरा होने के कारण पुलिसकर्मी का चेहरा स्पष्ट दिखाई नहीं देता, लेकिन आवाज और घटनाक्रम के आधार पर यह वीडियो उसी एएसआई से जुड़ा बताया जा रहा है। आरोप है कि शिकायत के बाद एएसआई ने रात के समय सरपंच पति के घर पहुंचकर दबाव बनाया और पुरानी बातों का हवाला देकर शिकायत वापस लेने की कोशिश की।

बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत अकौना की सरपंच श्रद्धा सिंह ने इससे पहले मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में बीट प्रभारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में ग्रामीणों को बेवजह परेशान करने और दबाव बनाने के आरोप लगाए गए थे। सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि उसी शिकायत की जांच की जिम्मेदारी कथित तौर पर उसी पुलिसकर्मी को सौंप दी गई, जिन पर आरोप लगे थे।

सरपंच पति अनुराग सिंह का कहना है कि शिकायत के बाद से ही पुलिस की ओर से मानसिक दबाव बढ़ गया था और उन्हें लगातार डराने-धमकाने की कोशिश की जा रही थी। वीडियो वायरल होते ही मामला सोशल मीडिया पर तूल पकड़ गया और लोग पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल उठाने लगे।

इस पूरे मामले के सामने आने के बाद अब निगाहें जिले के पुलिस अधीक्षक पर टिकी हैं कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कर क्या कार्रवाई की जाती है। फिलहाल पुलिस विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इस प्रकरण को गंभीर माना जा रहा है।