छतरपुर चोरी कांड: दुकानों में सेंध के साथ भड़काऊ पत्र

Tue 13-Jan-2026,11:40 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

छतरपुर चोरी कांड: दुकानों में सेंध के साथ भड़काऊ पत्र Chhatarpur-Shop-Theft-Communal-Provocation-Case
  • पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

  • स्टेशनरी दुकान से नकदी चोरी और धमकी भरा संदेश छोड़ना समाज में डर और अशांति फैलाने की सोची-समझी साजिश माना जा रहा है।

Madhya Pradesh / Chhatarpur :

Madhya Pradesh/ छतरपुर जिले में चोरी की एक गंभीर वारदात के साथ सांप्रदायिक उकसावे की आशंका ने प्रशासन और समाज दोनों की चिंता बढ़ा दी है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सटई रोड इलाके में देर रात अज्ञात चोरों ने चार दुकानों के ताले तोड़कर नकदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना का सबसे संवेदनशील पहलू यह रहा कि एक दुकान के भीतर चोरी के बाद भड़काऊ और धमकी भरा पत्र छोड़ा गया, जिससे धार्मिक तनाव फैलाने की कोशिश की आशंका जताई जा रही है।

चार दुकानों को बनाया गया निशाना

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सटई रोड स्थित चार दुकानों को एक ही रात में निशाना बनाया गया। इनमें एक स्टेशनरी दुकान से लगभग 30 हजार रुपये नकद चोरी होने की पुष्टि हुई है, जबकि अन्य दुकानों से कीमती सामान और जरूरी सामग्री चोरी कर ली गई। सुबह जब दुकानदार अपनी दुकानें खोलने पहुंचे, तब ताले टूटे मिले और चोरी का खुलासा हुआ।

चोरी के साथ भड़काऊ संदेश

स्टेशनरी दुकान में चोरी के बाद चोरों ने एक आपत्तिजनक पत्र छोड़ा, जिसमें धमकी भरी भाषा और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले शब्दों का प्रयोग किया गया था। पत्र में समाज में डर और अस्थिरता पैदा करने की कोशिश स्पष्ट नजर आती है। पीड़ित दुकानदार ने यह पत्र तुरंत पुलिस को सौंप दिया।

सीसीटीवी फुटेज से जांच तेज

घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में संदिग्ध गतिविधियां कैद होने की बात सामने आई है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है। इस घटना के बाद इलाके के व्यापारियों में भय और आक्रोश का माहौल है। व्यापारियों का कहना है कि चोरी के साथ इस तरह की हरकतें समाज में अशांति फैलाने की साजिश हो सकती हैं।

पुलिस का बयान

एडिशनल एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए चोरी और भड़काऊ पत्र-दोनों पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही नागरिकों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहने की अपील की गई है।

यह घटना केवल चोरी का मामला नहीं, बल्कि सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की संभावित कोशिश के रूप में देखी जा रही है, जिस पर प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ कार्रवाई कर रहा है।