जलना हत्याकांड: पत्नी और देवर ने मिलकर पति की हत्या की – पूरी घटना

Fri 14-Nov-2025,11:28 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

जलना हत्याकांड: पत्नी और देवर ने मिलकर पति की हत्या की – पूरी घटना अवैध संबंध के कारण पति की निर्मम हत्या, बोरी में भरकर तालाब में फेंका गया शव
  • पत्नी और देवर ने प्रेम संबंध के चलते पति की हत्या की

  • शव बोरी में भरकर तालाब में फेंका गया

  • पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूला

Maharashtra / Mumbai :

मुंबई: महाराष्ट्र के जलगाँव जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला ने अपने देवर के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। मृतक की पहचान परमेश्वर राम तायडे के रूप में हुई है, जो जलना जिले के सोमठाणा गाँव का रहने वाला था।

बोरी में मिली थी लाश
गुरुवार सुबह वला-सोमठाणा तालाब में एक बोरी तैरती हुई दिखाई दी। जब लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, तो मौके पर पहुँचकर पुलिस ने बोरी खोली, जिसमें एक अज्ञात शव मिला। पुलिस ने वहाँ पंचनामा किया और जाँच शुरू कर दी। बाद में मृतक के पिता राम नाथा की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज हुआ।

पत्नी और देवर का था अवैध संबंध
हत्या का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी मनीषा और उसके छोटे भाई ज्ञानेश्वर से पूछताछ की। शुरू में दोनों ने टालमटोल किया, लेकिन कड़ी पूछताछ में उन्होंने अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

जाँच के दौरान खुलासा हुआ कि मनीषा और ज्ञानेश्वर के बीच अवैध संबंध थे। परमेश्वर दोनों के रिश्ते में बाधा बन रहा था, जिसके कारण दोनों ने उसकी हत्या की साजिश रची।

कुल्हाड़ी से हत्या, बोरी में भरकर तालाब में फेंका
दोनों ने मिलकर परमेश्वर के सिर और चेहरे पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को बोरी में भरकर रस्सी से बाँधा और उसे वला-सोमठाणा तालाब में फेंक दिया। शव ऊपर न आए, इसके लिए बोरी में पत्थर भी भर दिए गए।

पुलिस मामले की आगे की जाँच कर रही है।