आया नगर हत्याकांड: मुठभेड़ में दो शूटर गिरफ्तार
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Aya-Nagar-Murder-Case-Shooters-Arrested-Delhi
Dairy owner Ratan Lal Lohia murder में 69 गोलियां चलाने वाले आरोपी तीन महीने से थे फरार, अब पुलिस गिरफ्त में।
Himanshu Bhau gang को दी गई सुपारी के एंगल से जांच तेज, एक आरोपी अभी भी फरार।
Delhi/ दक्षिणी दिल्ली के आया नगर में डेरी संचालक रतन लाल लोहिया की 69 गोलियां मारकर की गई नृशंस हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी मिली है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल दो शूटरों को द्वारका इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कमल और नरेंद्र के रूप में हुई है, जो बीते तीन महीनों से फरार चल रहे थे।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों शूटरों की गिरफ्तारी से हत्या की पूरी साजिश उजागर होने की उम्मीद है। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस हत्याकांड में कुल तीन आरोपी शामिल थे, जिनमें से अनुज नामक आरोपी अब भी फरार है। उसकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।
प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि रतन लाल लोहिया की हत्या आपसी रंजिश का नतीजा थी। बताया जा रहा है कि उनके विरोधियों ने उन्हें रास्ते से हटाने के लिए कुख्यात हिमांशु भाऊ गिरोह को सुपारी दी थी। इसी साजिश के तहत शूटरों ने दिनदहाड़े उन पर ताबड़तोड़ 69 गोलियां दाग दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस जघन्य वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था।
हत्या के बाद से ही दिल्ली पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थीं। तकनीकी सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने आरोपियों की गतिविधियों पर नजर बनाए रखी। आखिरकार क्राइम ब्रांच को द्वारका क्षेत्र में उनकी मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली।
जब पुलिस टीम ने दोनों बदमाशों को घेरने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों शूटरों के पैरों में गोली लगी और उन्हें मौके पर ही काबू कर लिया गया। घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वे पुलिस निगरानी में इलाज करा रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों से हत्या की साजिश, सुपारी देने वालों और गिरोह से जुड़े अन्य बदमाशों के बारे में अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है। जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।