Haridwar Crime | हरिद्वार में हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी पर फायरिंग, कोर्ट ले जाते समय हमला, हालत गंभीर

Wed 24-Dec-2025,08:58 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Haridwar Crime | हरिद्वार में हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी पर फायरिंग, कोर्ट ले जाते समय हमला, हालत गंभीर Haridwar-Crime-News
  • पुलिस कस्टडी में कोर्ट ले जाते समय हमला.

  • बाइक सवार हमलावरों ने की फायरिंग.

  • करोड़ों की चोरी और बेनामी संपत्तियों से जुड़ा मामला.

Uttarakhand / Haridwar :

Haridwar / उत्तराखंड के हरिद्वार में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी पर दिनदहाड़े हमला कर दिया गया। यह हमला उस समय हुआ, जब पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने के लिए ले जा रही थी। अचानक बाइक सवार बदमाश मौके पर पहुंचे और विनय त्यागी पर दो राउंड फायरिंग कर दी। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे तत्काल हायर सेंटर रेफर किया।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके को घेर लिया और हमलावरों की तलाश में नाकेबंदी कर दी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमलावर बेहद सुनियोजित तरीके से आए थे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

विनय त्यागी पश्चिमी यूपी का कुख्यात अपराधी माना जाता है और उस पर करोड़ों रुपये की हाई-प्रोफाइल चोरी का आरोप है। बताया जाता है कि देहरादून में खड़ी एक कार से कई किलो सोना, करोड़ों रुपये नकद और बेनामी संपत्तियों से जुड़े अहम दस्तावेज चोरी किए गए थे। यह मामला लंबे समय से चर्चा में रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, चोरी किया गया सोना और नकदी तो बरामद कर ली गई है, लेकिन बेनामी संपत्तियों के कागजात अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। इन्हीं दस्तावेजों को लेकर सबसे ज्यादा हलचल मची हुई है, क्योंकि इनकी कीमत कई सौ करोड़ रुपये बताई जा रही है।

पुलिस इस हमले को आपसी रंजिश, साजिश या फिर बड़े आर्थिक हितों से जोड़कर देख रही है। फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच जारी है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर कोर्ट ले जाते समय इतनी बड़ी वारदात कैसे हो गई।