एथलीट होकातो होतोझे सेमा को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी- PM Modi
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Hokato Hotozhe Sema brings home the Bronze medal in Men’s Shotput F57
पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन अब तक बेहद सरहनीय रहा है।
होकातो होटोझे सेमा की जीत से यह साफ हो गया है कि भारत के पैरालिंपिक खिलाड़ी किसी से कम नहीं हैं और वे हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है।
दिल्ली/प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज, 7 सितंबर कों पेरिस पैरालिंपिक में पुरुषों की शॉटपुट एफ 57 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर एथलीट होकातो होतोझे सेमा को बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर जारी एक पोस्ट में कहा- 'हमारे देश के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि होकातो होतोझे सेमा ने पुरुषों की शॉटपुट एफ 57 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है! उनकी अतुलनीय ताकत और दृढ़ संकल्प असाधारण है। उन्हें बधाई। आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।'