इज्जतनगर तक बढ़ी गोरखपुर–पीलीभीत एक्सप्रेस, खीरीवासियों की बरेली पहुंच हुई आसान

Thu 20-Nov-2025,02:25 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

इज्जतनगर तक बढ़ी गोरखपुर–पीलीभीत एक्सप्रेस, खीरीवासियों की बरेली पहुंच हुई आसान Gorakhapur, Lakhimpur Kheri To Plibhit
  • पीलीभीत एक्सप्रेस का विस्तार इज्जतनगर स्टेशन तक स्वीकृत। 

  • खीरीवासियों की बरेली तक रेल पहुंच में आंशिक सुधार। 

  • मंत्री जितिन प्रसाद की पहल पर रेल मंत्रालय का सकारात्मक निर्णय। 

Uttar Pradesh / Kheri :

Lakhimpur Kheri / लंबे समय से चली आ रही खीरीवासियों की सीधी रेल कनेक्टिविटी की मांग को आंशिक रूप से पूरा करते हुए गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस (15009/15010) को इज्जतनगर स्टेशन तक विस्तार दे दिया गया है। यह विस्तार माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री (वाणिज्य एवं उद्योग, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी) श्री जितिन प्रसाद की पहल पर स्वीकृत किया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस संबंध में औपचारिक स्वीकृति प्रदान की है। स्थानीय नागरिकों का मानना है कि इस निर्णय से खीरी जिले के यात्रियों को बड़ी राहत मिली है और अब बरेली तक की पहुंच आसान हो जाएगी। हालांकि ट्रेन को इज्जतनगर तक बढ़ाए जाने से बरेली जंक्शन मात्र 8 किलोमीटर दूर रह गया है, इसलिए लोगों का कहना है कि “हाथी निकल गया, पूंछ बाकी रह गई” वाली कहावत यहां पूरी तरह लागू होती है। यदि विस्तार बरेली जंक्शन तक मिलता, तो यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलती।

इसके बावजूद आम जनता इस फैसले को सकारात्मक कदम मान रही है क्योंकि इज्जतनगर स्टॉपेज मिलने से बरेली शहर में प्रवेश आसान बनेगा और लखीमपुर-खीरी से बरेली तक की सीधी रेल सुविधा भी लगभग स्थापित हो गई है। अब स्थानीय लोग अपेक्षा कर रहे हैं कि निकट भविष्य में इस ट्रेन का विस्तार सीधे बरेली जंक्शन तक भी किया जाए, जिससे यात्रा और अधिक सुगम हो सके।