वर्धा में मेडिविजन की विदर्भ स्तरीय मेडिकल कांफ्रेंस, छात्रों को मिला विशेषज्ञ मार्गदर्शन
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Medivision Vidarbha medical conference
वर्धा में मेडिविजन की पहली विदर्भ स्तरीय मेडिकल कांफ्रेंस.
रोल मॉडल और PG मार्गदर्शन सत्र आयोजित.
मेडिकल छात्रों को करियर और जीवन-संतुलन पर विशेषज्ञों का मार्गदर्शन.
Wardha / दत्ता मेघे इंस्टिट्यूट में मेडिवीसन द्वारा कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था. इस एक दिवसीय महत्वपूर्ण कांफ्रेंस में विदर्भप्रांत एवं राज्यस्तर के बड़ी संख्या में मेडिकल और डेंटल स्टूडेंट्स छात्र शामिल हुए. इस कांफ्रेंस में मेडिकल छात्रों को एक सशक्त मंच प्रदान करने और उन्हें स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में प्रेरणा देने के उद्देश्य से यह पहली मेडिविजन विदर्भ प्रांत स्तरीय कांफ्रेंस का आयोजन किया गया.
कांफ्रेंस का उद्घाटन वर्धा के पालकमंत्री एवं महाराष्ट्र शासन में राज्यमंत्री डॉ. पंकज भोयर ने किया. इस अवसर पर प्रमुख रूप सें पायल किनाके (एबीवीपी प्रदेश मंत्री), आशीष चंदेल (मेडिविजन,अखिल भारतीय प्रमुख), शंकर सूर्यवंशी (मेडिविजन राष्ट्रीय सहसंयोजक), डॉ. ललितभूषण वाघमारे (कुलगुरू, दत्ता मेघे युनिव्हर्सिटी) मंदार साने (मेडिविजन विदर्भ प्रांत प्रमुख), डॉ राजेश लेहकपुरे (एबीवीपी प्रांत उपाध्यक्ष), विक्रमजीत कलाने (एबीवीपी प्रांत संगठन मंत्री) एवं नयन सोलंकी (एबीवीपी विभाग संगठन) आदि उपस्थित रहे.
कांफ्रेंन्स में अलग अलग सत्र का आयोजन किया गया जिसमें रोल मॉडल सेशन पद्मश्री डॉ. रविंद्र कोल्हे और डॉ. स्मिता कोल्हे द्वारा लिया गया. उन्होंने अपने अनुभवों को साझा किया और छात्रों को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन दिया. डॉ. संतोष पाटिल और डॉ. विवेक थामब्रे ने स्नातकोत्तर (PG) मार्गदर्शन सत्र का संचालन किया. इस सत्र में छात्रों को पोस्ट-ग्रेजुएशन विकल्पों और तैयारी की रणनीतियों पर विस्तृत जानकारी दी गई. डॉ. अनुज पछेल ने 'कार्य-जीवन संतुलन' (Work-life balance) के महत्वपूर्ण विषय पर व्याख्यान दिया, जो मेडिकल और डेंटल छात्रों के लिए तनाव प्रबंधन और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने में सहायक होगा. कन्वेंशन का समापन समारोह (Valediction Ceremony) के साथ हुआ, जहाँ छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और अतिथियों ने अपने अंतिम विचार साझा किए.
यह कन्वेंशन मेडिकल और डेंटल छात्रों को प्रेरित करने, मार्गदर्शन देने और स्वास्थ्य सेवा के भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था. मेडिवीसन ने भविष्य में भी ऐसे ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है.