प्रभास की ‘द राजा साब’ को बॉक्स ऑफिस पर झटका, 5वें दिन कमाई धराशायी
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
प्रभास-की-‘द-राजा-साब’-को-बॉक्स-ऑफिस-पर-झटका
प्रभास और संजय दत्त की फिल्म द राजा साब पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फिसली, कलेक्शन में लगातार गिरावट दर्ज।
वीकेंड पर भी फिल्म को फायदा नहीं मिला, निगेटिव वर्ड ऑफ माउथ और कमजोर कंटेंट बना बड़ी वजह।
सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार फिल्म का कुल नेट कलेक्शन भारत में 119 करोड़ रुपये के आसपास सिमटा।
मुंबई/ साउथ सुपरस्टार प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द राजा साब’ को रिलीज हुए पांच दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी रफ्तार तेजी से धीमी पड़ती दिख रही है। प्रभास और संजय दत्त जैसे बड़े सितारों से सजी इस फिल्म से मेकर्स को जबरदस्त कमाई की उम्मीद थी। हालांकि, शुरुआती उछाल के बाद दर्शकों की प्रतिक्रिया और वर्ड ऑफ माउथ ने फिल्म की कमाई को गहरा झटका दिया है।
फिल्म ‘द राजा साब’ के ट्रेलर और टीजर को रिलीज से पहले दर्शकों ने काफी पसंद किया था। दमदार विजुअल इफेक्ट्स और प्रभास की स्टार पावर के दम पर फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़ 15 लाख रुपये की ओपनिंग की। दूसरे दिन इसका कलेक्शन बढ़कर 53 करोड़ 75 लाख रुपये तक पहुंच गया, जिसकी एक बड़ी वजह तेलुगू वर्जन का पहले रिलीज होना माना गया।
हालांकि, शुरुआती आंकड़े जितने मजबूत दिखे, उसके बाद गिरावट उतनी ही तेज रही। शुक्रवार को अन्य भाषाओं में रिलीज के बावजूद फिल्म की असली परीक्षा शनिवार से शुरू हुई। तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन गिरकर 26 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले दिन की तुलना में 50 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट को दर्शाता है। यह संकेत था कि दर्शकों की प्रतिक्रिया उम्मीद के मुताबिक नहीं रही।
आमतौर पर रविवार को फिल्मों की कमाई में तेजी देखने को मिलती है, लेकिन ‘द राजा साब’ इस ट्रेंड को भी नहीं पकड़ सकी। चौथे दिन फिल्म केवल 19 करोड़ रुपये ही कमा पाई। इससे साफ हो गया कि निगेटिव वर्ड ऑफ माउथ और कमजोर कंटेंट ने फिल्म को नुकसान पहुंचाया है।
सोमवार को हालात और खराब हो गए। मंडे प्रेशर और सोशल मीडिया पर फैल रही नकारात्मक समीक्षाओं का असर बॉक्स ऑफिस पर साफ दिखा। चौथे दिन फिल्म की कमाई घटकर 6 करोड़ 60 लाख रुपये रह गई, जो एक बड़े बजट की फिल्म के लिए चिंता बढ़ाने वाला आंकड़ा है।
मंगलवार को फिल्म ने अब तक का सबसे कमजोर प्रदर्शन दर्ज किया। खबर लिखे जाने तक पांचवें दिन फिल्म की कमाई महज 4 करोड़ 85 लाख रुपये रही। इसके साथ ही भारत में ‘द राजा साब’ का कुल नेट कलेक्शन लगभग 119 करोड़ 45 लाख रुपये तक ही पहुंच सका है। इन आंकड़ों ने साफ कर दिया है कि दर्शकों ने फिल्म को बड़े पैमाने पर नकार दिया है और आने वाले दिनों में रिकवरी की राह मुश्किल नजर आ रही है।