‘द राजा साहब’ बॉक्स ऑफिस डे 1: नेगेटिव रिव्यू के बावजूद प्रभास की दमदार ओपनिंग

Sat 10-Jan-2026,02:13 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

‘द राजा साहब’ बॉक्स ऑफिस डे 1: नेगेटिव रिव्यू के बावजूद प्रभास की दमदार ओपनिंग नेगेटिव-रिव्यू-के-बावजूद-प्रभास-की-दमदार-ओपनिंग
  • प्रभास की ‘द राजा साहब’ ने नेगेटिव रिव्यू के बावजूद पहले दिन 36 करोड़ से ज्यादा का शुरुआती कलेक्शन दर्ज किया।

  • कमजोर कहानी और स्टार-ड्रिवन ट्रीटमेंट को लेकर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई।

  • नाइट शोज की परफॉर्मेंस पर निर्भर करेगा कि फिल्म पहले दिन का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं।

Maharashtra / Mumbai :

मुंबई/ साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द राजा साहब’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को तेलुगु के साथ हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज किया गया है। रिलीज से पहले जबरदस्त बज़ और भारी एडवांस बुकिंग के बावजूद, फिल्म को रिलीज के बाद मिले-जुले नहीं बल्कि अधिकतर नकारात्मक रिव्यू मिल रहे हैं। इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ओपनिंग उम्मीद से बेहतर मानी जा रही है।

प्रभास की ‘द राजा साहब’ साल की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल रही है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी समय से उत्सुकता बनी हुई थी। ट्रेलर और प्रमोशनल कैंपेन के चलते ओपनिंग डे पर थिएटरों में अच्छी भीड़ देखने को मिली।

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के पहले दिन अब तक लगभग 26.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, एडवांस बुकिंग के जरिए फिल्म पहले ही 9.15 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी थी। इस तरह ‘द राजा साहब’ का कुल शुरुआती कलेक्शन करीब 36.05 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि यदि नाइट शोज में ऑडियंस की मौजूदगी बनी रहती है, तो फिल्म पहले दिन ही ‘धुरंधर’ के 28 करोड़ रुपये के ओपनिंग कलेक्शन को पीछे छोड़ सकती है। हालांकि, आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई पूरी तरह वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर करेगी। जहां तक रिव्यू की बात है, फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अपेक्षित प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। अधिकतर नकारात्मक रिव्यू फिल्म की कमजोर कहानी और पटकथा को लेकर सामने आए हैं। कई दर्शकों का मानना है कि फिल्म पूरी तरह प्रभास के स्टारडम पर टिकी हुई नजर आती है और कंटेंट के स्तर पर मजबूत नहीं हो पाती।

डायरेक्टर मारुति के निर्देशन में बनी यह फिल्म प्रभास के करियर में खास इसलिए भी है क्योंकि वह लंबे समय बाद फैमिली एंटरटेनमेंट जॉनर में नजर आए हैं। ‘बाहुबली’ के बाद प्रभास की छवि एक्शन और पैन-इंडिया हीरो के तौर पर बनी रही है। ‘सालार’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी फिल्मों के बाद ‘द राजा साहब’ उनके लिए एक जॉनर एक्सपेरिमेंट मानी जा रही है।

फिल्म की स्टार कास्ट भी काफी मजबूत है। प्रभास के अलावा इसमें संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, बोमन ईरानी और जरीना वहाब अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि कमजोर रिव्यू के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी लंबी दौड़ तय कर पाती है।