Terror Saifullah Khalid Killed in Pakistan | भारत में कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड लश्कर आतंकी सैफुल्लाह पाकिस्तान में ढेर

Sun 18-May-2025,06:34 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Terror Saifullah Khalid Killed in Pakistan | भारत में कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड लश्कर आतंकी सैफुल्लाह पाकिस्तान में ढेर भारत में कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड लश्कर आतंकी सैफुल्लाह पाकिस्तान में ढेर
  • पा​किस्तान के सिंध प्रांत में सैफुल्लाह खालिद की हत्या।

  • नागपुर, रामपुर, बेंगलुरु में आतंकी हमलों में शामिल था।

  • नेपाल से फर्जी नामों से करता था ऑपरेशन।

Punjab / Umerkot :

लश्कर-ए-तैयबा के मोस्ट वांटेड आतंकी सैफुल्लाह खालिद को पाकिस्तान के सिंध प्रांत के मतली, बदीन इलाके में अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया है। वह वर्षों से भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल था और नेपाल में बैठकर ऑपरेशन को अंजाम दे रहा था। पाकिस्तान में छिपे होने की वजह से उसकी गतिविधियों पर नजर रखना मुश्किल हो गया था, लेकिन अब उसके मारे जाने से सुरक्षा एजेंसियों ने थोड़ी राहत की सांस ली है।

सैफुल्लाह ने भारत में कई बड़े आतंकी हमलों की साजिश रची थी। 2005 में बेंगलुरु स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) में हुए हमले में इसका हाथ था, जहां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन से निकल रहे लोगों पर आतंकियों ने गोलीबारी की थी, जिसमें एक प्रोफेसर की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे। 2006 में महाराष्ट्र के नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मुख्यालय पर हमले की योजना सैफुल्लाह के नेतृत्व में बनाई गई थी। एंबेसडर कार में पुलिस की वर्दी में आए आतंकियों को सुरक्षा बलों ने समय रहते मार गिराया था और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए थे।

2008 में उत्तर प्रदेश के रामपुर में स्थित CRPF कैंप पर हमला करवाने की जिम्मेदारी भी सैफुल्लाह की थी। उसने नेपाल से भारत में हमलों के लिए स्लीपर सेल तैयार किए थे। नेपाल में वह ‘विनोद कुमार’ जैसे फर्जी नामों का इस्तेमाल कर सुरक्षा एजेंसियों की नजरों से बचता रहा। जब भारतीय खुफिया एजेंसियों को उसकी गतिविधियों की जानकारी मिली, तब वह नेपाल से भागकर पाकिस्तान चला गया और वहीं से आतंकी योजनाएं बनाता रहा।

अब पाकिस्तान में उसकी हत्या से यह साफ हो गया है कि आतंकी संगठनों के भीतर भी आंतरिक मतभेद और साजिशें चल रही हैं। उसकी मौत को लेकर अभी तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इससे भारत के खिलाफ उसकी खतरनाक योजनाओं पर विराम लग गया है।