ED कार्रवाई पर बंगाल में सियासी तूफान
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
ED-Action-Bengal-TMC-Protest-Mamata
ED की कार्रवाई को लेकर TMC का आरोप, चुनाव से पहले केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग से लोकतंत्र प्रभावित होने का दावा।
कोलकाता से दिल्ली तक विरोध प्रदर्शन, विपक्षी दलों का समर्थन और सोशल मीडिया पर तीखी राजनीतिक जंग।
Delhi/ पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस (TMC) और केंद्र सरकार के बीच टकराव अब राज्य की सीमाओं से निकलकर राष्ट्रीय राजनीति का मुद्दा बन गया है। विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय एजेंसियों की सक्रियता को लेकर TMC ने इसे “राजनीतिक दबाव और प्रतिशोध” करार देते हुए देशव्यापी विरोध तेज कर दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में पैदल मार्च का ऐलान कर सीधे तौर पर केंद्र को चुनौती दी है, जिससे सियासी माहौल और गरमा गया है।
I-PAC रेड से भड़का विवाद
विवाद की शुरुआत गुरुवार को हुई, जब ED ने कोलकाता में राजनीतिक परामर्श संस्था I-PAC के कार्यालय और इसके डायरेक्टर प्रतीक जैन के आवास पर छापेमारी की। कार्रवाई की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद मौके पर पहुंचीं और जांच एजेंसी के कदमों पर सवाल उठाए। TMC का आरोप है कि ED चुनाव से पहले पार्टी की रणनीतिक फाइलें और डेटा जब्त कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करना चाहती है।
हाईकोर्ट में सुनवाई टली
मामला कानूनी मोर्चे पर भी पहुंच गया। कलकत्ता हाईकोर्ट में ED और TMC से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई होनी थी, लेकिन कोर्टरूम में भारी भीड़ और हंगामे के कारण जस्टिस शुभ्रा घोष ने सुनवाई 14 जनवरी तक टाल दी। तनावपूर्ण हालात में बिना सुनवाई के कोर्टरूम छोड़ दिया गया, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई।
TMC बनाम ED के तर्क
TMC ने अदालत से ED की कार्रवाई को गैर-कानूनी घोषित करने और जब्त किए गए सभी गोपनीय दस्तावेज लौटाने की मांग की है। वहीं ED का कहना है कि यह कार्रवाई बंगाल कोयला खनन घोटाले से जुड़ी जांच का हिस्सा है और मुख्यमंत्री की मौजूदगी ने जांच प्रक्रिया में बाधा डाली।
ममता का मार्च, बीजेपी का पलटवार
ED के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए ममता बनर्जी ने कोलकाता में पैदल मार्च शुरू किया। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार चुनाव से पहले TMC को डराने की कोशिश कर रही है। दूसरी ओर, बीजेपी ने राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस से शिकायत करते हुए मुख्यमंत्री के कदम को “असंवैधानिक” बताया।
विपक्ष का समर्थन, सोशल मीडिया जंग
कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने भी ED की कार्रवाई का विरोध किया है। TMC ने सोशल मीडिया पर गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कार्टून पोस्ट किया, जिससे राजनीतिक बयानबाज़ी और तेज हो गई है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, ED और TMC के बीच यह टकराव राष्ट्रीय राजनीति का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है।