NCC गणतंत्र दिवस शिविर 2026 का दिल्ली में शुभारंभ
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
NCC-Republic-Day-Camp-2026-Delhi
शिविर में सर्वश्रेष्ठ कैडेट, फायरिंग, मार्चिंग और गणतंत्र दिवस परेड सहित कई अंतर-निदेशालय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
RDC ‘एकता और अनुशासन’ के आदर्श को मजबूत करते हुए कैडेट्स में नेतृत्व, देशभक्ति और सांस्कृतिक समझ विकसित करेगा।
Delhi/ राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) गणतंत्र दिवस शिविर (आरडीसी) 2026 का शुभारंभ 30 दिसंबर 2025 को दिल्ली कैंट स्थित ऐतिहासिक कारियाप्पा परेड ग्राउंड में “सर्व धर्म पूजा” के साथ भव्य रूप से हुआ। यह एक माह तक चलने वाला प्रतिष्ठित शिविर देशभर के चयनित एनसीसी कैडेट्स को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है।
इस वर्ष आरडीसी 2026 में देश के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 2406 कैडेट भाग ले रहे हैं, जिनमें 898 महिला कैडेट शामिल हैं। शिविर की विशेषता यह है कि युवा विनिमय कार्यक्रम (वाईईपी) के अंतर्गत 25 मित्र देशों के विदेशी कैडेट और अधिकारी भी इसमें भागीदारी कर रहे हैं, जिससे अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक और सैन्य आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा।
शिविर के दौरान कई अंतर-निदेशालय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें सर्वश्रेष्ठ कैडेट प्रतियोगिता, लघु शस्त्र फायरिंग, ड्रिल और मार्चिंग, फ्लैग एरिया डिजाइनिंग तथा कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में भागीदारी प्रमुख हैं।
एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल वीरेंद्र वत्स ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस शिविर ‘एकता और अनुशासन’ के मूल मंत्र को साकार करता है। उन्होंने कैडेट्स से ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ की भावना के साथ चरित्र, सत्यनिष्ठा, निस्वार्थ सेवा, भाईचारे और टीम वर्क जैसे मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया।
आरडीसी 2026 युवा शक्ति में देशभक्ति, अनुशासन और नेतृत्व के गुणों को और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मंच सिद्ध हो रहा है।